सीबीआई और विजिलेंस डिपार्टमेंट का चिरमिरी जीएम ऑफिस सहित अनेक स्थानों में छापा.. अनियमितता और भ्रष्टाचार की आशंका…
24 घंटे से ज्यादा हो गया पर अब भी चल रही जांच की कार्यवाही…
अधिकारियों से पूछताछ जारी आवाजाही पर लगाई रोक…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले हैं चिरमिरी एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय में सीबीआई और विजिलेंस विभाग की टीम की छापामारी के बाद जांच लगातार जारी है उल्लेखनीय है कि सीबीआई और विजिलेंस डिपार्टमेंट के 10 सदस्य टीम द्वारा शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे गोपनीय तरीके से अचानक सीजीएम ऑफिस चिरमिरी में छापा मार दिया, इसके बाद वहां हड़कंप सा मच गया।
बताया जाता है कि एसईसीएल की बीते तीन वर्षो से संचालित डिसेंट हाऊसिंग कालोनी योजना, क्रय की गई विद्युत सामग्री, सुरक्षा विभाग के उपकरणों के साथ ही शहर में हो रहे वर्तमान निर्माण कार्यो से सम्बंधित फाइलों को की बारीकी से जांच की जा रही है।
एसईसीएल द्वारा श्रमिकों के निजी निवास में मरम्मत कार्य को अंजाम देने के किये अपनी एक डिसेंट हाऊसिंग कालोनी योजना का विस्तार किया गया था, जो बीते दो वर्षो से शहर में निरंतर जारी है जिसमें प्रति श्रमिक जो वर्तमान में इस एजेंसी में कार्यरत है के निजी निवास में 1. 35 लाख रुपए खर्च की बात कही गई थी । जिसमे एसईसीएल चिरमिरी और उसके सम्बंधित ठेकेदारो के साथ अधीनस्थ अधिकारियो की मिलीभगत के कारण यह बड़ी योजना में कई करोड़ का भ्रष्टाचार होने की शिकायत मिल रही थी ।
आशंका यह है कि शहर के किसी अज्ञात व्यक्ति की शिकायत और प्रधानमंत्री के विशेष सख्त निर्देश पर देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी सीबीआई और विजलेंश की 10 सदस्यीय टीम द्वारा शहर के एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में दबिश देकर दबी फाइलों की जाँच कर जप्त करते हुए उनका बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा जो बीते शुक्रवार से शनिवार को भी निरंतर जारी है ।
सीबीआई और विजलेंस डिपार्टमेंट की टीम ने फिलहाल मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।