♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायगढ़ के बेटी विधि ने 12वी बोर्ड में प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त किया युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ने मिठाई खिलाकर,उपहार भेंट कर बधाई दी ….. विधि भोसले 12वी बोर्ड में प्रदेश भर में टॉप करके बनी युवाओ के लिये प्रेरणा – आशीष जायसवाल

रायगढ़ जिला की बेटियों ने प्रदेश में जिला का मान बढ़ाया , बारहवीं दसवी बोर्ड की प्रवीण्य सूची में स्थान पाकर क्षेत्र ही नही बल्कि जिला का नाम रौशन किया – आशीष जायसवाल

 

रायगढ़। दसवी और बारहवीं छग बोर्ड का परिणाम घोषित हो गया है , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायगढ़ जिला ने बेहतर शिक्षा में स्थान प्राप्त किया है रायगढ़ जिला की बेटियों ने पूरे प्रदेश में टॉप करते हुए जिला का नाम रौशन किया है रायगढ़ अंचल की बेटियां, जिन्होंने अपनी अथक परिश्रम , लगन और प्रतिभा के बूते प्रवीण्य सूची में अग्रणी स्थान हासिल करने की गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है।

इसी गौरवपूर्ण उपलब्धि को लेकर रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुसौर ब्लॉक की बेटी विधि भोसले के निवास स्थान पहुंचकर प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी है। आशीष जायसवाल के साथ कांग्रेस नेता मनीष देवांगन, जनपद सदस्य भुवनेश्वर साहू,कांग्रेस नेता उमेश जेना नितेश भी मौजूद रहे,आशीष ने कहा कि रायगढ़ जिला पीछले कुछ वर्षो से शिक्षा को लेकर मजबूत हुआ है होनहार विद्यार्थी अपने माता पिता के साथ- साथ अपने जिला का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने गौरवान्वित करने वाली होनहार छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों पर पूरे रायगढ़ को नाज़ है और आपकी शानदार कामयाबी की वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रायगढ़ का मान सम्मान बढ़ा है।


यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बारहवीं की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाली पुसौर ब्लॉक की बेटी विधि भौसले पिता श्री वासुदेव भौंसले, अभिनव विद्या मंदिर से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ,उपहार भेटकर मिठाई खिला कर बधाई दिया। वहीं सामूहिक रूप से प्रवीण्य सूची में नवम स्थान पर आने वाली कु.रानी महाना पिता मुकेश महाना व कुडेकेला की दीपिका पटेल पिता सन्तोष पटेल को विशेष बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि से शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ का नाम पूरे छग में स्थापित किया है और मुझे विश्वास है कि आगे भविष्य में भी आप इस स्वर्णिम सफलता को जारी रखते हुए एक बेहतरीन कैरियर में स्वयं को उच्च स्थान पर काबिज करते हुए रायगढ़ के भावी पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।

 


वहीं दसवी बोर्ड के रिजल्ट में प्रवीण्य सूची पर क्रमश चौथे, सातवें और आठवें स्थान पर आने वाली अदिति भगत जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल , श्रद्धांशी अग्रवाल भारत माता पब्लिक स्कूल, सरिया और खुशी पटेल स्वामी आत्मानंद स्कूल को भी उनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि रायगढ़ की छात्र छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि रायगढ़ जिला की छात्र छात्राए की शिक्षा भी किसी अन्य प्रदेश से कम नहीं है । आशीष जायसवाल ने आगे कहा आपकी यह सफलता आपके परिवार के साथ साथ पूरे रायगढ़ जिला के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। इस दौरान उन्होंने टॉप स्थान प्राप्त करने वाली बेटी के परिजनों को भी बधाई दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close