कोरिया के पीएचई विभाग के ई सस्पेंड… राज्य सरकार ने निकाला आदेश… चिरमिरी में जलप्रदाय मे विलम्ब बना कारण…
अनूप बड़ेरिया
राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग कोरिया जिले के कार्यपालन अभियंता विजय मिंज को निलंबित कर दिया है। पीएचई विभाग के अवर सचिव ने अपने जारी आदेश में बताया कि चिरमिरी में जलप्रदाय कार्य योजना में विलंब किए जाने की वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस वजह से कोरिया जिले पीएचई ई विजय मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मिंज को मण्डल कार्यालय अंबिकापुर में अटैक किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पीएचई ई की कार्यशैली की जिले के विधायकों ने भी ऊपर शिकायत भी की थी।