खड़गवां के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सोया दूध एवं ब्रेकफास्ट मिलेगा .. शुभारंभ समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के विकासखण्ड खड़गवां में आगामी 18 सितम्बर को आयोजित मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सोया दूध एवं ब्रेकफास्ट शुभारंभ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12 बजे होगी जिसकी अध्यक्षता भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो करेंगे।
एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय पोंड़ीडीह में आयोजित हो रहा। यह शुभारंभ समारोह बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, चिरमिरी नगरपालिक निगम महापौर के. डोमरू रेड्डी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कमरो, खड़गवां जनपद पंचायत अध्यक्ष हृदय सिंह एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न होगा।
एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय पोंड़ीडीह में आयोजित हो रहा। यह शुभारंभ समारोह बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, चिरमिरी नगरपालिक निगम महापौर के. डोमरू रेड्डी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कमरो, खड़गवां जनपद पंचायत अध्यक्ष हृदय सिंह एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के पहले प्रोटीन युक्त नाश्ता दिया जाएगा।
पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रोजेक्ट के तहत पेंड्रा और कोरिया जिले के खड़गवां ब्लाक को चुना गया है।
शिक्षा के क्षेत्र के प्रति चिंतित रहने वाले मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की पहल पर अब खड़गवां ब्लाक के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के पहले सुबह का नाश्ता दिया जाएगा।
बच्चों को नाश्ते में प्रोटीन क्रंच, फोर्टीफाइड सोया बिस्किट, टोस्ट, चिवडा, उच्च प्रोटीन फोर्टीफाइड , हलवा, पोहा तथा अलग-अलग फ्लेवर के मिठाई दी जाएंगी।