♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जब डॉक्टर ने मरीज बच्चों के परिजनों को चिल्ला कर चेम्बर से किया बाहर… परिजन ने टोका तो कहा जो करना है कर लो.. बच्चों के डॉक्टर भास्कर दत्त मिश्रा की बदजुबानी… सीएमएचओ ने कहा ऐसा आचरण गैरजिम्मेदाराना… जारी होगा शो काज नोटिस..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला अस्पताल में चिकित्सकों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शासन-प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी चिकित्सक रोजाना यहां पहुंचने वाले मरीजों से दुर्व्यवहार और अपनी मनमानी करते हैं। कई चिकित्सकों की  जबान में तो मानो सरस्वती विराजमान रहती है।
ऐसा ही एक बड़ा मामला शुक्रवार की सुबह 10.20 बजे  जिला अस्पताल उस समय देखने को मिला, जब बच्चों के डॉक्टर भास्कर दत्त मिश्रा ने अपने केबिन से नौनिहालों को लेकर पहुँचे मरीजों को चिल्लाकर बाहर भगा दिया। डॉक्टर से इस तरह चिल्लाने से  कई बच्चें तेज आवाज सुनकर सहम गए। इसी बीच मौके पर उपस्थित मरीजों में जमकर आक्रोश पनप गया। जब एक परिजन ने इसका विरोध किया तो चिकित्सक ने कहा तुमको जो करना है कर लो। वहीं अस्पताल के कई कर्मियों ने सांकेतिक रूप से बताया कि उक्त डॉक्टर बीच-बीच में दिमागी रूप से परेशान रहता है।
बहरहाल इसकी शिकायत कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य आलाधिकारियों से की गई है।
वहीं बच्चों का इलाज कराने पहुंची महिलाएं प्रिया, रामवती, राजकुमारी आदि ने बताया कि चिकित्सक भास्कर दत्त मिश्रा 10 बजकर 15 मिनट के बाद अपने कक्ष में पहुंचे,तो हम सभी पर्ची जमा किए, फिर एकाएक चिकित्सक ने तेज आवाज में चिल्लाकर सबको बाहर भगा दिया, इसमें कई बच्चे डरकर रोने लगे और हम सभी भी डर गए। इस दौरान चिकित्सक के इस कृत्य का विरोध भी दर्ज कराया गया, तो वे बहस करने लगे और सीधे तौर पर कहा कि जिससे शिकायत करना है कर दो। इस तरह के व्यवहार वाले चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। बच्चों का मन कोमल रहता है, चिकित्सक के चिल्लाने से बच्चे भयभीत हो गए। ऐसे में कई मरीजों ने दूसरे चिकित्सक से इलाज कराया। जानकारी के अनुसार संबंधित चिकित्सक डॉ. मिश्रा की नियुक्ति डीएमएफ फंड से हुई है, बावजूद इसके नियमित चिकित्सक से भी बुरा बर्ताव मरीजों से करते हैं।
जारी होगा शो काज नोटिस
इसकी जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मरीजों से इस तरह का दुर्व्यवहार करना काफी गैर जिम्मेदाराना है इस मामले में संबंधित चिकित्सक को शुभ कार्य नोटिस जारी किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close