♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सड़क, वाटर एटीएम, जल आवर्धन पब्लिक हित के कामो में न हो देरी …  विधायक ने दिया अल्टीमेटम… विकास कार्यो में कोताई बर्दाश्त नही….एसईसीएल, पीएचई व निगम के अधिकारियों की मैराथन बैठक..

अनूप बड़ेरिया
शहरहित में सदैव चिंतनशील मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने गुरुवार को नगर पालिक निगम की आयुक्त सुमन राज, एसईसीएल के एसोसीविल संजय सिंह, पीएचई इंजीनियर पीके पवार, श्याम देश पाण्डेय सहित समस्त अधिकारियों की मैराथन बैठक ली।
बैठक में मुख्यरूप से चिरमिरी एसईसीएल की सड़क की मरम्मद पोंडी से कोरिया गेल्हापानी 14.03 कि.मी.की सड़क का कार्य 15 – 20 दिनों के  भीतर चालू करने, 1 करोड़ की लागत से कुरासिया, गोदरीपारा की सड़कों का काम शुरू करने व उसमे तेज़ी लाने, इसी प्रकार पोंडी चौक से कोरिया गेल्हापानी, डोमनहिल होते हुए 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का काम 15 दिवस के भीतर चालू करने, साथ ही पूरे चिरमिरी क्षेत्र में अतिरिक्त ब्राँच रोड़ के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव एसईसीएल को बनाकर भेजने को कहा,व एनसीपीएच हल्दीबाड़ी, डोमनहिल, गोदरीपारा, छोटाबाजार, सहित 5 जगहों पर नए वाटर एटीएम लगाने, इसी प्रकार देवा माइंस में 15 एचपी का 02 समरसेबल पम्प लगाने, पीएचई से क्षेत्र में नल कनेक्शन देने, काली बाड़ी के पास जर्जर गड्ढे को भरने, कालीबाड़ी से बड़ाबाजार तक स्टीट लाईट, पेवर ब्लाक लगाने, इसी प्रकार नगर निगम व एसईसीएल के अधीनस्थ आने वाले जगह पर बेहतर साफ-सफाई कराने का तय सीमा में निर्देश  दिया।
वही चिरमिरी जल आवर्धन योजना को जल्द प्रारंभ करने चिरमिरी फिल्टर हाउस निरीक्षण कर जलावर्धन योजना के तहत हसदेव एनीकेट बेल भी निरीक्षण किया ।
बता दे, की बीते कई वर्षों से चिरमिरी क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या बनी है, जिसको लेकर क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पहल कर जल आवर्धन योजना के कार्य को जल्द पूरा किया जाना बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों के भीतर इस जल आवर्धन योजना का शुभारंभ किया जाएगा। विधायक ने बताया कि ये योजना पूर्ण होने के बाद चिरमिरी क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या से लोगो को निज़ात दिया पाएंगे।
विधायक डॉ. विनय ने प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो की प्रगति की रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी, साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
 विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने निगम आयुक्त को कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों की विकास से सम्बंधित प्रगति रिपोर्ट का हिसाब प्रतिदिन ले। उन्होंने विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही न बरते।
इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, शोएब अख्तर,  विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, विधायक निज सहायक एस. के. जांगड़े, प्रदीप प्रधान, ओ. पी. प्रीतम, रज्ज़ाक खान, रवि बिरहा, योगेश साहू, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान बर्मन, सहाबुद्दीन, मीडिया प्रतिनिधि अरमान हथगेन मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close