डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एनेस्थेटिक विशेषज्ञ के रूप में डॉ. आप्रा की सेवाएं वाकई जनकल्याणकारी- संजय अग्रवाल… विधायक व कलेक्टर की पहल से निश्चित ही जिला हॉस्पिटल की व्यवस्था होगी दुरस्त.. सीमित स्टॉफ व संसाधन के बावजूद चिकित्सकों का कार्य काबिलेतारीफ…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जिला कलेक्टर डोमन सिंह, विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव व सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से रीजनल हॉस्पिटल चिरमिरी की चिकित्सक डॉ. नीना आप्रा के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के रूप में सेवा देने को मानवता व जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि जनकल्याण के रूप में लोकहित के लिए डॉ. आप्रा की सेवाएं काफी कारगर होगी।
संजय अग्रवाल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ज्यादातर गरीब तबके लोग आते हैं जिन्हें एनस्थीसिया डॉक्टर ना होने की वजह से बाहर रेफर करना पड़ता था। लेकिन अब गरीबों का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में ही संभव हो सकेगा संजय अग्रवाल ने कहा कि इसके बावजूद जिला चिकित्सालय में स्थाई रूप से एनस्थीसिया का डॉक्टर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिले के कलेक्टर और विधायक स्वास्थ्य के प्रति संजीदा हैं और लगातार जिला चिकित्सालय का मुआयना कर व्यवस्था को सुधारने के प्रति प्रयासरत हैं तो वह समय दूर नहीं जब डिस्ट्रिक हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने की ओर अग्रसर होगा।
संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार सीमित स्टॉफ व संसाधन जिला चिकित्सालय में है उसके बावजूद हॉस्पिटल के चिकित्सक इतनी बड़ी तादाद में रोजाना ओपीडी को कुशलता पूर्वक संभालते हैं वह भी काफी है काबिले तारीफ है। उल्लेखनीय संजय अग्रवाल जिला चिकित्सालय में जीवनदीप समिति के सदस्य भी हैं।