♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहर के गरबा नाइट की मच रही धूम.. बड़ी तादाद में उमड़ रही भीड़.. आकर्षक म्यूजिकल ग्रुप में बांधा शमां… सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र… यूनिटी वेलफेयर क्लब गरबा नाइट का आज अंतिम दिन…

शहर के गरबा नाइट की मच रही धूम.. बड़ी तादाद में उमड़ रही भीड़.. आकर्षक म्यूजिकल ग्रुप में बांधा शमां… सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र… यूनिटी वेलफेयर क्लब गरबा नाइट का आज अंतिम दिन…

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मंगलम कम्पाउंड गढ़ेलपारा में आयोजित गरबा नाइट का आज आखिरी दिन है। 4 अक्टूबर से आयोजित इस गरबा ने पूरे शहर में धूम मचा रखी है। महिलाएं एवं पुरुष गरबा के परिधान में संगीतमय शाम में डांडिया और गरबा का आनंद उठा रहे हैं।
यहां बना सेल्फी प्वाइंट सबसे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम में इंटरनेशनल गरबा जयेश ग्रुप गुजरात एवं राज इवेंट्स जबलपुर के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। शहर में पहली बार गुजराती गरबा की प्रस्तुति दी जा रही है। गरबा नाइट में 10 टीम और लगभग 200 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है ।
आज अंतिम दिन बॉलीवुड नाइट संगीत की प्रस्तुति है इसके अलावा  गुजरात एवं जबलपुर से आई म्यूजिकल टीम लगातार संगीत से गरबा की शान बढ़ा रही है। कार्यक्रम के आज अंतिम दिन बेस्ट गरबा ड्रेस, बेस्ट डांस व बेस्ट कपल्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
 यूनिटी वेलफेयर क्लब बैकुंठपुर द्वारा आयोजित गरबा नाइट में मीडिया पार्टनर News11 है। 
आयोजकों ने बताया कि एंट्री पास के लिए मंगलम नावेल्टी, फॉर यू गिफ्ट, श्री स्टोर और प्रतीक ट्रेडर्स से संपर्क किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम के आयोजक विवेक गुप्ता, पीयूष अवधिया, प्रशांत शिवहरे, सीमांत रामावत, प्रखर गुप्ता, अभय बड़ेरिया, प्रजय जायसवाल, रवि दुबे, आशीष यादव, प्रीति चौदहा, प्रियंका रुचि बड़ेरिया, मंजू जीवनानी और गरिमा गुप्ता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close