♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कांग्रेस पार्टी ने मंहगाई के विरोध किया धरना प्रदर्शन,सीमेंट के बढ़े दाम वापस लेने की करी मांग भाजपा सरकार 18 लाख आवास देने की बात करती हैं वही दूसरी तरफ सीमेंट के कीमतों में बढ़ोतरी कर गरीबों को को लूट रही..

लालदास महंत

बैकुंठपुर कोरिया/ प्रदेश में भाजपा की सरकार आमजनता को लूट रही है, जो विगत दिनों सीमेन्ट के दाम में 50रू. प्रतिबोरी की दर से वृध्दि की गई है जिसमे 260रुपए से कीमत बड़ाकर 310 रुपए  करना अनुचित हैं। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय के सामने राज्य में सरकार की लूट और बढ़ती महंगाई और भोली-भाली जनता को राहत पहुंचाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना। भाजपा की सरकार सीमेंट के दाम में 50 रुपये वृद्धि की है जिसमे गरीबों के पक्के मकान देने का वादा बेकार साबित हो रहा हैं,तो ग्रामीणों के पीएम आवास के लिए राशि चार लाख रुपये व शहरी के लिए पांच लाख रुपये करने सरकार से मांग की है,ताकि बेहतर आवास बन सके।

आगामी चार राज्यों में चुनाओ होना हैं इसलिए साय सरकार ने गरीबों पर भार डालकर चंदा इकट्ठा कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भाजपा के संरक्षण में रेत माफिओं का गुण्डाराज चल रहा है,चारो ओर लूट मची हुयी है, खनिज संसाधनों को खुलेआम लूटा जा रहा है और राज्य सरकार तमाशबीन बने हुए है। विष्णुदेव की सरकार के नौ माह पूरे हो चुके हैं, लेकिन कहीं विकास और निर्माण नहीं दिख रहा है। प्रदेश की सरकार घसीटकर चल रहा है या पैदल चल रहा है,यह समझ से परे हैं। सरकार में फंड का अभाव हो चुका है। भाजपा की सरकार हिटलरशाही व दबावपूर्ण सरकार चला रही है कहीं भी लाठीचार्ज कर रहे हैं। इससे जनता व लोगों में दहशत है। चाहकर भी अपने अधिकार के लिए आंदोलन नहीं कर पा रहे हैं। एक दिन में सीमेंट के दाम 50 रुपये बढ़ाकर भाजपा की सरकार वसूली में लगे हुए है। सीमेंट उत्पादन के लिए कच्चा माल,कोयला,जमीन,बिजली समेत सभी छत्तीसगढ़ की सामाग्री है, फिर भी महंगे दामों पर लोगों को सीमेंट बेचकर लूटने की कोशिश जारी है। महतारी वंदन के लिए पूरा राशि खर्च कर रही है, ऐसे में प्रदेश का विकास रूक गया है। इस अवसर पर : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष नजीर अजहर,पी सी सी सदस्य योगेश शुक्ला,जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद,सारदा दुबे,महामंत्री बृजवासी तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अध्यक्ष अजय सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रप्रकाश राजवाड़े,बिहारी राजवाड़े,भूपेंद्र यादव,विजय सिंह,रामकृष्ण साहू,धीरज सिंह,सुरेंद्र तिवारी,शैलेंद्र सिंह,प्रवीर भट्टाचार्य,राजीव गुप्ता,रकीब बेगम,संगीता सोनवानी, संगीता राजवाड़े,चांदनी सोनी,गणेश राजवाड़े,रवि राजवाड़े,यूसुफ इराकी, वीरेंद्र सोनी,रामसाय सोरी,दिलबंधु यादव,रियाज कुरैशी,मोनू मांझी,संतोष गोयन,अंकित गुप्ता, धीरज शिवहरे,अमित पांडे,गणेश जायसवाल,एजाज गुड्डू,देवी प्रसाद खटीक,मकबूल खान,असद खान इरफान,विनोद शर्मा,एवं ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्तो ने भाजपा सरकार के गलत नीतियों का कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close