एजेंट को भेजा वसूली करने…वसूल कर दो लाख लेकर फरार…बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित फिरोज एजेंसी का मामला..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर में अमानत में खयानत करने का एक मामला सामने आया है।
शहर के फव्वारा चौक स्थित होलसेल दुकान मेसर्स फिरोज एजेंसी के संचालक अब्दुल कलाम ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10.30 बजे उनकी दुकान में काम करने वाला सगीर अहमद पिता अलाउद्दीन, निवासी नारायणपुर, श्रीनगर सूरजपुर को ₹ 1 लाख दे कर एजेंसी की वसूली के लिए पटना क्षेत्र भेजा था, वहां से उसने कई दुकानदारों से ₹ 1 लाख रुपये वसूला, मैंने उसे वही से आरजी ट्रेडर्स के खाते में डालने को कहा था, परंतु उसने अपना मोबाइल बन्द कर लिया और दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। संचालक ने मामले की सूचना थाने में दे दी है। संचालक ने आरोपी के कहीं भी देखे जाने पर 8319591314, 7974119200 में सूचना देने को कहा है।