चन्द्रमा को अर्ध्य देकर अपने सुहाग के हाथों से जल ग्रहण करके सुहागनों ने मनाया करवा चौथ…पत्रकार नरेन्द्र अरोड़ा के निवास स्थान पर लगातार 19वें वर्ष संपन्न हुआ यह त्यौहार…
भारतीय संस्कृति का प्रतीक पर्व करवाचौथ सार्वजनिक रूप से सुहागनी महिलाओं द्वारा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करवाचौथ की सामूहिक पूजा अर्चना का यह कार्यक्रम वरिष्ट पत्रकार नरेन्द्र अरोड़ा के निवास स्थान पर लगातार 19वें वर्ष संपन्न हुआ। इस दौरान सभी वर्गों की महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। करवाचौथ को कार्तिक महीने की कृष्णपक्ष के चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। सुहागिनें इसका पूरे वर्ष भर इन्तजार करती हैं तथा पूरी श्रद्धा के साथ पति की दीर्घायु एवं घर की सुख समृद्धि के लिए सुहागिने इस व्रत को रखती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं प्रात: 4 बजे सरगी करके इस व्रत को शुरू करती हैं , एवं सायंकाल सभी एकत्रित होकर सामूहिक रूप से करवा माता की पूजा अर्चना कर कथा सुनती हैं, तत्पश्चात रात्रि के समय चन्द्रमा को अर्ध्य देकर अपने सुहाग के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत सम्पूर्ण करती है ।