दीपावली मिलन समारोह में बुजुर्ग व्यापारियों का हुआ सम्मान.. चेंबर का दीपावली मिलन कार्यक्रम..
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला कोरिया इकाई के 3 नवंबर को दीपावली मिलन एवं वरिष्ठ चेंबर व्यापारी सम्मान समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमें मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के हल्दीबाड़ी,बड़ा बाजार, डोमनहिल एवं लेदरी, झगराखण्ड और बैकुंठपुर से लगभग 200 से ज्यादा चेंबर सदस्य व्यापारी शामिल हुए।
चेंबर के इस कार्यक्रम के संयोजक मनीष अग्रवाल ने सर्वप्रथम सभी चेंबर्स संरक्षकों का माल्यार्पण से सम्मान करवाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात चेंबर जिला अध्यक्ष पंकज जैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित सभी व्यापारियों ,बुजुर्गों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अभी तक के कार्यकाल में चेंबर के द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी व्यापारी बंधुओं से एकजुट होकर रहने की बात की।
तत्पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल , प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल एवं उद्योग चैंबर अध्यक्ष मंसूर भाई मेमन ने वरिष्ठ चेंबर व्यापारी सम्मान समारोह की कड़ी में जिले के वरिष्ठ व्यापारी रामरीछ पाल अग्रवाल, अब्दुल सत्तार , रतन कुमार अग्रवाल , नारायण तोदी, वरिष्ठ व्यवसाई मेवालाल सराफ, राधेश्याम अग्रवाल , राधा किशन कातेला, गणेश मल चोपड़ा एवं श्री गोविंद राम जी बोदिया, धनपत सिंह , सरदार बलवंत सिंह कालरा ,ज्ञान चंद जैन , रामदास ताम्रकार, गजानंद गोयल का जीवन परिचय देते हुए चेंबर सदस्यों संरक्षक एवं पदाधिकारियों से शॉल और श्रीफल देकर उनका सम्मान करवाया।
सम्मानित बुजुर्गों ने और चेंबर संरक्षको ने आशीर्वचन देते हुए चेंबर टीम के कार्यों की काफी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में युवा चेंबर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने आए हुए सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
उक्त कार्यक्रम में चेंबर के संरक्षक सलाहकार अनुशासन समिति के सदस्य वरिष्ठ जनों के साथ साथ जिला महामंत्री संजीव ताम्रकार जिला कोषाध्यक्ष गणेश सोनी चेयरमैन(सदस्यता समिति)विनय अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं सक्रिय सदस्य प्रदीप जैन के साथ ही सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।