♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वोटर को डराए…मुर्गा-भात खिलाए..दारू पिलाए.. या..वोट देने के नाम पर कसम खिलाए…तो…उम्मीदवार को हो सकती है दिक्कत…जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक…

वोटर को डराए…मुर्गा-भात खिलाए..दारू पिलाए.. या..वोट देने के नाम पर कसम खिलाए…तो…उम्मीदवार को हो सकती है दिक्कत…जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक…

अनूप बड़ेरिया

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डोमन सिंह ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनसे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निर्वाचन के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्ग दर्शन के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल चुनाव प्रचार के दौरान किसी के व्यक्तिगत जीवन के सभी पहलुओं की आलोचना न करें, जिनका संबंध अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलापों से हो। मत प्राप्त करने के लिए जातीय या सांम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी जाए व मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के रूप में प्रयोग नहीं की जाए। सभी दलों और अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यों जैसे रिश्वत देना, मतदाताओं को डराना-धमकाना, मतदाता का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र पर मत की याचना कराना इत्यादि से ईमानदारी के साथ बचना चाहिए। कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी किसी की निजी सम्पत्ति पर ध्वज टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने आदि के लिए पूर्व अनुमति के बिना नहीं लगाया जाए। चुनावी सभा या जुलूस के आयोजन के पूर्व अनुमति ली जाए एवं स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों आदि का उपयोग किया जाना हो, तो उसकी अनुमति ली जाए। किसी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी की सभा या जुलूस पहले से आयोजित हो रहा हो, तो उसके निकट अपना जुलूस नहीं ले जाया जाए।


इसी प्रकार उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचरण संहिता के अन्य निर्देशों का विस्तार से जानकारी दी तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशों का पालन करते हुए जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने में सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम चिरमिरी की रिटर्निंग आफिसर श्रीमती तुलिका प्रजापति, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  एस.एस.दुबे सहित जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close