अपने घर से करता था इतना अवैध कृत्य… पड़ोसियों को भी नही थी भनक…लेकिन पुलिस ने कर दी ऐसी कार्यवाही की 2 आरोपी हो गए अंदर…
18 हजार के गांजे के साथ पकड़ाए 2 आरोपी…
1.8 किलो गांजा पकड़ाया… मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही…
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
मनेंद्रगढ़ शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास में लगभग 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तेजनाथसिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें जानकारी मिली कि मेनरोड अरब बाबा मोहल्ला के पास रहने वाला इम्तियाज अंसारी मेन रोड अरब बाबा मोहल्ला के पास अवैध रूप से गांजा रखकर उसकी बिक्री करता है। इसके साथ दिलीप दुबे निवासी लोको कॉलोनी वह भी अपने घर में अवैध रूप से गांजा बिक्री करता है । यदि तत्काल दोनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जाए तो गांजा बरामद हो सकता है।
थाना प्रभारी ने तत्काल एसपी चंद्र मोहन सिंह व एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला को जानकारी दी। इसके बाद एसडीओपी मनेंद्रगढ़ लालचंद मोहल्ले को सूचना दे देते हुए तत्काल थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी कश्यप, एएसआई कौशलेश पांडे, आरक्षक दीप नारायण तिवारी, खेलन पैकरा, प्रभात गिरी, भूपेंद्र यादव, संजय पांडे ने तत्काल रेड कार्रवाई कर दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹18000 आंकी गई है बरामद किया ।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। लेकिन मनेन्द्रगढ़ के आसपास झगराखण्ड और खोगापानी में कई जगहों पर पान ठेला में अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जाती है यदि पुलिस कालरी क्षेत्र में ठोस कार्रवाई करें तो कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा सकते हैं जो लंबे समय से घरों में रखकर गाजा की बिक्री करते हैं जिसकी चपेट में क्षेत्र के रहने वाले युवा तेजी से आ रहे हैं।