सुंदरपुर ने किया खिताब पर कब्जा..खण्ड स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता…नेहरू युवा केंद्र संगठन का आयोजन…
सुंदरपुर ने किया खिताब पर कब्जा..खण्ड स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता…नेहरू युवा केंद्र संगठन का आयोजन…
सोनहत से रमेश तिवारी
कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में नेहरू युवा केंद्र संगठन बैकुंठपुर कोरिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज गुरुवार को हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ था। जिसमें ब्लॉक की 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें गुरूवार को सुंदरपुर और औरगई के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। सुंदरपुर की टीम इस खिताबी मुकाबले में विजयी रही। इस दौरान सुशीला राजवाड़े, विकास साहू, साधना सिंह, मनोज साहू, कटगोडी जनपद सदस्य हीरा सिंह, सुंदरपुर जनपद सदस्य अयोध्या सिंह, कटगोडी सरपंच रामकुमार, किस्मत राजवाड़े, तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उद्बोधन में सुशीला राजवाड़े ने कहा की जीवन में किसी भी खेल को खेलते समय इंजॉय करना चाहिए। खेल में हार-जीत लगा रहता है एवं खेल से भाईचारे का प्रतीक दिखना चाहिए तथा पुरस्कार वितरण कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।