कांग्रेस ने रामकृष्ण साहू को किया पार्टी से बाहर..पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिए।निर्देश…नगरीय निकाय व पंचायती चुनाव के पहले बड़ी कार्यवाही..
कांग्रेस ने रामकृष्ण साहू को किया पार्टी से बाहर..पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दिए।निर्देश…नगरीय निकाय व पंचायती चुनाव के पहले बड़ी कार्यवाही..
नगरी निकाय व पंचायती चुनावों के पहले कांग्रेस ने काफी बड़ा निर्णय लेते हुए निकाय चुनाव के बीच शिकवा शिकायत की दौर के बीच कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए कवर्धा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण साहू को हटा दिया है उनकी जगह पर उपाध्यक्ष राधेलाल भास्कर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
उनके खिलाफ शिकायत यह हुई थी कि कवर्धा जिले के पांडातराई नगर पंचायत के वार्ड-8 से कांग्रेस ने जुगल पांडेय को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें बी फार्म भी जारी हो गया था, जिसे जिला अध्यक्ष ने बदल दिया। प्रभारी मंत्री मो. अकबर व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की आपसी सहमति के बाद यह कार्रवाई हुई है।