
किलर शो रूम का भव्य शुभारम्भ गैलेक्जी मॉल में बुधवार को, फैशन के रंग किलर के संग, आकर्षक रीजनेबल कपड़ो की विशाल रेंज के साथ अब आपके अपने शहर में किलर की धमक
रायगढ़। छत्तीसगढ़ का पहला किलर का शो रूम शहर के गैलेक्जी मॉल में आज बुधवार को शुभांरभ होने जा रहा है। शहर के गैलेक्जी मॉल के ग्राउंड फ्लोर में आज से किलर शो रूम में कपड़ो की विशाल रेंज शहरवासियों के लिए सहज उपलब्ध होने जा रहा है।
किलर के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया की रायगढ़ में छत्तीसगढ़ का पहला शो रूम है। किलर के कपड़ो की खास बात ये है कि वाजिब दाम में वैरायटियों में साथ उपलब्ध है। फैशनेबल व क्वालिटी युक्त कपड़ो के दीवानों के लिए किलर एक खास ब्रांड है। जहां आपको एक से बढ़ एक बेहतरीन आकर्षक कपड़ो की विशाल रेंज मिलेगी। श्री गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े 11 बजे किलर शो रूम का ओपनिंग होने जा रहा है। कपड़ो की दुनिया मे किलर ब्रांड की अपनी एक अलग पहचान है। यहां ग्राहकों की हर पसन्द का ख्याल रखा है हर रेंज में वेराइटी के साथ कपडे उपलब्ध हैं।
गैलेक्सी मॉल के ग्राउंड फ्लोर में रुचिर डिजाइनर होम के सामने किलर शोम का बुधवार को शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य शुभारभ होने जा रहा है। किलर के संचालक ने बताया कि कपड़ो के शौकीन एक बार किलर मॉल में पहुंचे उन्हें किलर के आकर्षक वेरायटीयुक्त कपडे रीजनेबल दाम पर उपलब्ध हैं।