♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

योग प्रशिक्षक संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी का 99 वां निशुल्क योग प्राणायाम शिविर संपन्न..18वीं बटालियन में संपन्न..

लोगों को स्वस्थ रखने के लिए सेवा का बेहतर माध्यम है योग संजय हिंदुस्तानी

ध्रुव द्विवेदी
तंदुरुस्त शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और नौजवानों कि यह  ऊर्जा देश के काम आती है। इसी आशय के साथ आज प्रातः वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ विशेष भारत रक्षित 18वीं बटालियन में बुधवार प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक का निशुल्क संगीत मय योग प्राणायाम शिविर क्षेत्र के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक संजय अग्रवाल  हिंदुस्तानी के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री अग्रवाल द्वारा योग के बहुत से गुण  बटालियन के जवानों को सिखाए गए !
 अनुलोम विलोम, कपालभाति ,सूर्य आसन, सिंहासन , हास्य आसन ,स्वास्तिका आसन , गोमुख आसन, योग मुद्रा , भ्रामरी प्राणायाम, का अभ्यास बटालियन के जवानों को कराया गया!  योग अभ्यास की समाप्ति के पश्चात बटालियन के कैंपस में पौधारोपण भी किया गया।
  संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी द्वारा इसके पहले भी 98 योग शिविर विभिन्न जगह निशुल्क रूप से  लगाए जा चुके है, एवं यह इनका 99 वा योग शिविर था ।
संस्था के वरिष्ठ अधिकारी   यस इक्का सेनानी एवं  छोटे वालों पाटिल सहायक सेनानी ने बताया कि समाज के लोगों को स्वस्थ रखने का योग एक बेहतरीन माध्यम है एवं लगातार कई वर्षों से योग प्रशिक्षण के लिए दी जा रही  इनकी निशुल्क सेवा निश्चय ही प्रशंसनीय है ! बदलते वक्त और  ट्रेंड्स के साथ योग के भी रूप बदलते रहे हैं इस कारण यह पॉपुलर भी हो रहा है।
योग प्राणायाम का हमारे प्राचीनतम ग्रंथों में भी उल्लेख है , एवं इसके माध्यम से ऋषि-मुनियों के साथ-साथ राजा महाराजाओं ने भी  अनेक सिद्धियों की प्राप्ति की है! फिर भी आज की आधुनिक एवं भागमभाग की जिंदगी में हम योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन कैसे जिए इस विषय पर योग के वरिष्ठ प्रशिक्षक  संजय अग्रवाल  (हिंदुस्तानी )द्वारा प्रकाश भी डाला गया !  एवं कहां की आगे भी योग प्राणायाम के शिविर की सेवा मेरे माध्यम से जारी रहेगी ।
 इस अवसर पर अधिकारी एस इक्का, सेनानी छोटे बाल पाटिल, श्रीमती सोनिया उइके,अशोक ध्रुव,कंपनी कमांडर कागेस सिंह, मनेंद्रगढ़ पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार, वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी, विनीत जयसवाल, रामचंद्र अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, प्लाटून कमांडर उदय करण सिंह, जगमोहनदास, राम नरेश वर्मा, मुनेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेश मिश्रा, अरविंद मौर्य सहित अनेक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close