ओवर लोड ट्रक ओवर टेक करने के चक्कर मे गया पलट… सरकारी राशन के चावल से भरा था ट्रक..
ओवर लोड ट्रक ओवर टेक करने के चक्कर मे गया पलट… सरकारी राशन के चावल से भरा था ट्रक..
अमरजीत सिंह
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सलका स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास चावल के बोरे से लदा ट्रक ओवरटेक करते हुए,अनियंत्रित होकर पलट गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे शासकीय वितरण प्रणाली के तहत बांटे जाने वाले चावल के बोरे से लदा ट्रक क्रमांक सीजी-16-सी-5741 ओवरटेक करते हुए, अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे ट्रक में लदे चावल के बोरे जमीन पर फैल गए। ट्रक पलटा हुआ देख, ग्रामीणों ने पहुंचकर ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को मिलते ही, वह घटनास्थल पर पहुंच कार्यवाही में जुट गयी।