मैराथन दौड़ का आयोजन 19 जनवरी को..टूरिज्म क्लब के आयोजन..विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार…
टूरिज्म क्लब क़े संचालक प्रफुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था द्वारा आगामी 19 जनवरी दिन रविवार को मनेन्द्रगढ़ नगर को हरा भरा एवं साफ सुथरा बनाने का उद्देश्य से एक जनजागरूकता बढ़ाने क़े लिए मैराथन रेस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस रेस को विवेकानंद चौक से आरम्भ किया जायेगा जो पूरे मेन मार्कट का भ्रमण करते हुए स्कूल रोड से होकर रिंग रोड क़े रास्ते वापस विवेकानंद चौक पर समाप्त होंगी। उक्त दौड़ मे विजेताओं पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।संस्था ने समस्त नगरवासियों से उक्त कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है।