एनएसएस के छात्रों ने ग्रमीणों को समझाया एक-एक वोट का महत्व.. मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली..
एनएसएस के छात्रों ने ग्रमीणों को समझाया एक-एक वोट का महत्व.. मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली..
अमरजीत सिंह
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 28 जनवरी को होने वाले मतदान को मद्देनजर रख अपने मत का आवश्यक रुप से प्रयोग करने तथा ग्रामीणों को एक- एक वोट का महत्व समझाने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय जमगहना के छात्र- छात्राओ स्वयं सेवकों के द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जगरूकता थीम पर रैली निकाल, मतदाता ग्रामवासियों को मतदान संबंधी नारे व प्रेरणा स्रोत गीतों से मतदाताओं को ओतप्रोत करते हुए, 28 जनवरी को होने वाले मतदान में, मुख्य रूप से अपने मत का प्रयोग करने को कहा।रैली में विद्यालय के टीचर प्रभात वर्मा व रन्तेश का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।