चेतनारायण ने फिर बढ़ाया कोरिया के गौरव. अमृतसर पंजाब में होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्मेन्ट टीचर में हुआ चयन..नवोदय क्रांति भारत ने किया..
चेतनारायण ने फिर बढ़ाया कोरिया के गौरव. अमृतसर पंजाब में होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्मेन्ट टीचर में हुआ चयन..नवोदय क्रांति भारत ने किया..
अनूप बड़ेरिया
भारत में सरकारी स्कूलों के शिक्षक के बड़े समूह नवोदय क्रांति भारत ने अमृतसर पंजाब में होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्मेन्ट टीचर में चेतनारायण कश्यप व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेली का चयन किया गया है।
उन्हें अपने शैक्षणिक गतिविधियों और नवाचार को पूरे भारत के शिक्षको के साथ नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के आडोटोरियम में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विभिन्न राज्यो के उत्कृष्ट शिक्षको का चयन किया गया। आगामी 2 फरवरी से 4 फरवरी 2020 में नेशनल कॉन्फ्रेंस फ़ॉर गवर्मेन्ट टीचर में होना है। इनके चयन होने पर शिक्षकों और मित्रो में हर्ष व्याप्त है।