खन्दक की लड़ाई में फंसी हाईप्रोफाइल बीडीसी सीट नम्बर 17.. निर्दलीय प्रत्याशी ने बिगाड़ा सबका समीकरण..मुख्य मुक़ाबला भाजपा के विपिन बिहारी जायसवाल और निर्दलीय प्रत्याशी अमित के बीच..
खन्दक की लड़ाई में फंसी हाईप्रोफाइल बीडीसी सीट नम्बर 17.. निर्दलीय प्रत्याशी ने बिगाड़ा सबका समीकरण..मुख्य मुक़ाबला भाजपा के विपिन बिहारी जायसवाल और निर्दलीय प्रत्याशी अमित के बीच..
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की दर्ज पर कोरिया जिले की त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में निर्दलीय भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए है।
कुछ इसी तर्ज पर जनपद की प्रतिष्ठित सीट क्रमांक 17 में आरम्भिक प्रचार प्रसार में पिछड़ने के बाद अब निर्दलीय अमित कुशवाहा अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे हैं,और उनके लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं।उन्हें वर्षों से जनता के बीच रहकर किए गए समाजसेवी कार्यों का जनता से अच्छा प्रतिसाद विशेषकर सर्वाधिक मतदाता वाले पंचायत छिंदिया में मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 में जनपद पंचायत के लिए क्षेत्र क्रमांक 17 छिंदिया,रामपुर, शिवपुर,तरगांवा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी विपिन बिहारी जायसवाल,कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती आशा साहू और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी निर्दलीय अमित कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं।
वहीं ज्ञातव्य हो कि यह क्षेत्र बीजेपी समर्थित लोगों का क्षेत्र है, यहां से प्रत्येक चुनाव में चाहे वह लोकसभा या विधानसभा का हो, सदैव से अनुकूल और विपरीत परिस्थितियों में भी बीजेपी इस क्षेत्र से से लीड करती आई है। जिसका फायदा भाजपा समर्थित प्रत्याशी बिपिन बिहारी जायसवाल को मिलता दिख रहा है।
चुंकि वे पूर्व में भी जनपद सदस्य और जनपद उपाध्यक्ष रह चुके हैं, उनके अनुभव और अच्छे कार्यकाल का अच्छा खासा प्रभाव मतदाताओं पर पड़ रहा है।
इसके साथ ही क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और लोगों के बीच रहने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के लक्ष्मी नारायण जायसवाल का साथ भी मतदाताओं को भाजपा समर्थित प्रत्याशी की ओर आकर्षित कर रहा है।
वही अब मुश्किल में नजर आ रही और मुकाबले में पिछड़ती नजर आ रही कांग्रेस समर्थित श्रीमती आशा साहू भी जातिगत कार्ड के भरोसे अपनी जीत की आस लगाए मैदान में डटीं है। क्षेत्र में साहू मतदाताओं की संख्या भी पर्याप्त है। परंतु ये पारंपरिक तौर पर बीजेपी समर्थक माने जाते हैं,और छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने इनके क्षेत्र में पर्याप्त काम किया है फिर भी वोटर किसके भाग्य का फैसला करेंगे यह अनिश्चित है।
वर्तमान में शासन के धान खरीदी मुद्दे पर भी लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिससे मतदाता कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी से दूर छिटकते नजर आ रहे हैं। साथ ही लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि यदि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जो कि एक घरेलू महिला हैं, विजयी होती है,तो जनता की सेवा कैसे होगी क्योंकि उनके पति शासकीय कर्मचारी हैं।
कुल मिलाकर यह देखने में आ रहा है कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर के क्षेत्र क्रमांक 17 में मुख्य मुकाबला बीजेपी समर्थित प्रत्याशी बिपिन बिहारी जायसवाल और निर्दलीय अमित कुशवाहा के बीच है।