बैकुंठपुर की ग्राम पंचायत रामपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू जी का पुण्यतिथि छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुख्तार अहमद ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिन्हें प्यार से हम ‘बापू’ कहते हैं, महान सोच वाले एक साधारण व्यक्ति थे. वे करोड़ों देशवासियों के जीवन में बदलाव लाना चाहते थे।
[wp1s id=’7803′]
नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी सिंह ने कहा आज हमें जो आजादी हासिल है, उसके लिए राष्ट्रपिता ने बड़ी कुर्बानियां दी थीं। वे सबके साथ मिलकर चलना चाहते थे।आज हम परिवार के अंदर बंट गए हैं, खुद को कंप्यूटर तक सीमित कर लिया है और स्मार्टफोन को अपनी दुनिया बना ली है।
गांधीजी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संगीता राजवाड़े के निवास पर वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद , अमरसाय पैकरा, शैलेश तिवारी,रविशंकर राजवाडे, नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी सिंह नवनिर्वाचित सभी पंचो ,वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस अवसर पर मौलाना आजाद रवि शंकर राजवाड़े ,विन्देश्वरी यादव अनीता शर्मा, रीता मिश्रा, माला घोष, रेनू सिंह ,रंभा बिसेन ,याकूत शाह, मुस्तकीम अहमद ,राहुल पैकरा रवि शंकर महंत, मारिया, मीना मलिक, फुलकुंवर, अभिषेक मिश्रा, शनि सिंह , मनोज कुमार, बाबा ख़लील आदि उपस्थित थे।
[wp1s id=’7843′]