जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय ही बेस्ट पुलिसिंग-एसडीओपी प्रकाश सोनी..सामुदायिक पुलिस नागरिक सम्मेलन का आयोजन..
ठगी से बचने सिखाए नागरिकों को उपाय.. पॉक्सो एक्ट सहित दी अन्य जानकारी
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा और एडिशनल एसपी हरीश राठौर के निर्देशानुसार प्रेमनगर ब्लॉक के ग्राम उमेश्वरपुर में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीओपी प्रकाश सोनी ने जनता और पुलिस के साथ संबंध को बताया। उन्होंने आम जनताओं को पुलिस के साथ समान सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए बिना डरे बात करने सलाह दिया गया, उन्होंने आगे कहा मोबाइल का सदुपयोग करें जिससे ठगी का शिकार होने से बचना, मोबाइल फ्रॉड कॉल, एटीएम खोलवाने के नाम पर पैसा उगाही करने वालों से बचने महत्वपूर्ण जानकारी दिए। पॉक्सो एक्ट कानून जिसका पूर्णकालिक मतलब है प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट जो बच्चों के साथ आये दिन आये दिन यौन अपराधों की बढ़ती संख्या को देखकर सरकार ने वर्ष 2012 में इस विशेष कानून को बनाया गया था। पॉक्सो एक्ट कानून जो सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर से सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी विस्तृत जानकारी दिए, मानव तस्करी के बचाव आजकल मानव तस्करी अपराध बहुत हो रही है जिससे बचने के उपाय एवं गुम इंसान बहुत लोग सालों से लापता है जिसकी जानकारी लोगों को नहीं है और न ही पुलिस को दी है से संबंधित जानकारी दिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित प्रेमनगर जनपद अध्यक्ष सिंगारो बाई, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम, ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर सरपंच रामसिंह, अनंतपुर सरपंच प्रियंका सिंह, कोतल सरपंच रघुनाथ सिंह, बकालो सरपंच विद्यावती लकड़ा थे। इस कार्यक्रम में आम जनताओं ने रुचि दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में सुनने उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बकालो छात्रों के द्वारा स्वागत गीत और, कर्मा शैला नृत्य करके दिखाया गया।
उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि ने आम जनताओं को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मित्रवत रहने कहा, पुलिस हमारे रक्षक है उनका सम्मान करें उनके साथ मिलकर काम करें।
इस कार्यक्रम में टी0आई प्रेमनगर ओपी कुजूर, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर जीआर चौहान, चौकी प्रभारी तारा एएसआई राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अम्बिका मरावी, राकेश पोर्ते, विजय केरकेट्टा, धनंजय राजवाड़े, महेश्वर सिंह एएसआई प्रेमनगर, समस्त पुलिस स्टॉप एवं चौकी क्षेत्र से आये बहुसंख्यक आम जनता उपस्थित थे।