पेंशन बहाली हेतु रायपुर में धरना प्रदर्शन 23 फरवरी को…पेंशन हमारा अधिकार.. छग अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक सम्पन्न..
अनूप बड़ेरिया
23 फरवरी को छ ग अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित होने वाला है प्रदेश के विभिन्न विभागों के समस्त पेंशन विहीन साथी इस धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एनमोप्स विजय बंधु समेत कई प्रदेश के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
अपनी जायज मांगों को लेकर आयोजित इस धरना प्रदर्शन में कोरिया जिला की सहभागिता को लेकर एक अति आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमा बाग में ली गई।
ज्ञात हो कि 1 नवंबर 2004 के पश्चात नियुक्त शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों को पुरानी पेंशन नहीं बल्कि न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस की पात्रता है जो पूर्णरूपेण शेयर बाजार आधारित एक असुरक्षित पेंशन योजना है एवं निश्चित पेंशन की गारंटी भी नहीं है।
प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि पेंशन योजना हमारा अधिकार है। जिसे हम लेकर रहेंगे। जिला अध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा ने अपील करते हुए कहा अपने हक व अधिकार के लिए अधिक से अधिक संख्या में 23 फरवरी को रायपुर पहुंचे ।
जिला संयोजक विश्वास भगत ने कहा बिना संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ तिवारी ,संभागीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खरवार ,जिला अध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा, जिला संयोजक विश्वास भगत ,अवधेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महिला विंग बैकुंठपुर हेमा शर्मा, प्रांतीय सह सचिव सरिता चौहान,प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक गुप्ता, जिला अध्यक्ष महिला विंग दीपिका चंद्रा, जिला कार्यकारिणी नितिन शर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी मो नय्यर अंसारी ,रामदेव विश्वकर्मा, पुष्पराज सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, दीपक तिर्की, अशोक ठाकुर, सुरेश मानिकपुरी, संजय सिंह ठाकुर,सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित थे। जिन्होंने सर्वसम्मति से 23 फरवरी को रायपुर में होने वाले धरना प्रदर्शन का में सम्मिलित होने हेतु अपील की है।