♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रिकार्ड 270 पुलिस कर्मियों का हुआ स्थान्तरण..एक ही जगह जमे…आईजी के आदेश के बाद..सूरजपुर एसपी की बड़ी कार्यवाही..कोरिया एसपी के आते ही यहां भी होगी बड़ी सर्जरी..

1 निरीक्षक, 4 एसआई, 5 एएसआई, 31 प्रधान आरक्षक व 229 आरक्षक...

सरगुजा रेंज के नवपदस्थ आईजी रतन लाल डांगी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक ही स्थान में जमे 3 साल से अधिक पुलिसकर्मियों को उनकी वर्तमान पोस्टिंग से अन्यत्र ट्रांसफर करने के निर्देश जारी कर चुके थे। जिसके बाद कोरिया के प्रभारी एसपी गिरीजा शंकर जायसवाल ने 27 पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर किया था। अब एसपी चंद्रमोहन सिंह के वापस आने के बाद बड़ी सर्जरी होना तय माना जा रहा है।
वही आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा जारी आदेश के तहत् निरीक्षक विकेश तिवारी को रक्षित केन्द्र सूरजपुर से थाना प्रतापपुर, एसआई रश्मि सिंह राज को थाना सूरजपुर से थाना प्रतापपुर, एसआई आराधना बनोदे को थाना भटगांव से थाना सूरजपुर, एसआई चित्रलेखा साहू को थाना प्रतापपुर से थाना झिलमिली, एसआई शिवप्रसाद सिंह को थाना चांदनी से चौकी मोहरसोप, एएसआई ढोलानाथ पैंकरा थाना जयनगर से थाना अजाक, एएसआई हीरालाल साहू चौकी मोहरसोप से थाना सूरजपुर, एएसआई राम सिंह थाना विश्रामपुर से थाना चंदौरा, एएसआई ललित तिर्की थाना झिलमिली से रक्षित केन्द्र, एएसआई गुरूप्रसाद यादव थाना चंदौरा से चौकी मोहरसोप, प्रधान आरक्षक कृष्णा सिंह चौकी बसदेई से रक्षित केन्द्र, नेतराम पैंकरा चौकी बसदेई से थाना झिलमिली, मनोज द्विवेदी थाना विश्रामपुर से चैकी करंजी, इन्द्रजीत सिंह थाना विश्रामपुर से थाना जयनगर, अविनाश सिंह थाना सूरजपुर से थाना विश्रामपुर, रामनिवास तिवारी चौकी रेवटी से थाना विश्रामपुर, वरूण तिवारी चौकी मोहरसोप से थाना विश्रामपुर, हेमंत सोनवानी रक्षित केन्द्र से थाना रामानुजनगर, इमिल कुजूर एसडीओपी कार्यालय ओड़गी से थाना प्रतापपुर, कृष्णा सिंह एसडीओपी कार्यालय प्रतापपुर से थाना ओडगी, लखेश साहू थाना रामानुजनगर से थाना रमकोला, सुरेश सूर्यवंशी थाना जयनगर से थाना ओड़गी, रामजीत सिंह थाना ओड़गी से चौकी कुदरगढ़, चमरू राम यातायात शाखा से रक्षित केन्द्र, बालमुकुन्द पाण्डेय यातायात शाखा से थाना अजाक, ब्यासदेव राय कन्ट्रोल रूम से रक्षित केन्द्र, धुनेश्वर राम रक्षित केन्द्र से कन्ट्रोल रूम, अनिल भगत रक्षित केन्द्र से यातायात शाखा, जुबलोन तिर्की रक्षित केन्द्र से चौकी मोहरसोप, आशाराम लकड़ा रक्षित केन्द्र से थाना सूरजपुर, राजाराम एसडीओपी कार्यालय प्रेमनगर से थाना अजाक, धन्नालाल सीएसपी कार्यालय से थाना सूरजपुर, नंदलाल सिंह थाना प्रेमनगर से रक्षित केन्द्र, सीताराम रक्षित केन्द्र से थाना प्रेमनगर, विनय किस्पोट्टा थाना भटगांव से रक्षित केन्द्र, कमला राम रक्षित केन्द्र से थाना भटगांव, उमाशंकर कुशवाहा एएसपी मुख्यालय कार्यालय से चौकी कुदरगढ़, रोपन टोप्पो डीसीबी/डीसीआरबी से थाना विश्रामपुर, राकेश यादव थाना भटगांव से थाना सूरजपुर, बनारसी सिंह रक्षित केन्द्र से चैकी सलका एवं विशाल मिश्रा को चौकी लटोरी से चौकी खड़गवां स्थानान्तरण हुआ। इसके अलावा जिले में कार्यरत 229 आरक्षकों का भी स्थानान्तरण हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close