31 मार्च तक पूरे छग में लॉक डाउन…जारी रहेगा जनता कर्फ्यू…सीएम भूपेश बघेल का एलान…रोजमर्रा की चीजें मिलेगी..जानिए कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी रहेंगी बन्द..
कोरोना वायरस की महामारी को लेकर सरकार का एहतियातन कदम...
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू अब प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 31 मार्च तक के लिए लगा दिया गया है। प्रदेश की जनता के नाम संदेश में रात 8 बजे उन्होंने ऐलान किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस दौरान जनता के रोजमर्रा के समान मिलते रहेंगे। इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी। मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों के लिए 31 मार्च तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ाया है। ये लॉक डॉउन आगामी 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।
ये सेवाएं रहेंगी चालू
सभी मंडियाँ फल सब्ज़ी अनाज के दुकान ठेले, मेडिकल संस्थाएँ और मेडिकल दुकान, ट्रांसपोर्ट , कोरियर सेवाएं, पेट्रोल पंप, गैस ऐजेंसी, बैंकिंग सेवाएँ, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाएँ, फायर ब्रिगेड, टेलीफोन इंटरनेट सुविधाएँ, वैध लायसेंस प्राप्त होटल और रेस्टोरेंट, मोबाईल रिचार्ज और सर्विसेज़, डेली नीड्स, किराना दुकानों, मिल्क पार्लर, बेकरी दुकानें और विद्युत व्यवस्थापक दुकाने चालू रहेंगी।ये शॉप रहेंगी बन्द
कपड़ा, ज्वेलरी, हार्डवेयर, खाद-बीज, इलेक्ट्रॉनिक, बुक शॉप आदि बन्द दुकाने रहेगी।