
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली राहुल गांधी ने ….भाजपा द्वारा पूरे देश में नफरत का बीज बोया जा रहा है …भाई को भाई से ….और धर्म के नाम पर आपसी वैमनस्य पैदा जा रहा …. इंटक जिला अध्यक्ष ने कहा …पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
इंटक जिलाध्यक्ष संजुक्ता सिंह राजपूत ने कहा की नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है राहुल गांधी जी ने इसकी शुरुआत राहुल गांधी जी ने कर्नाटका से कर दी है और अब सभी राज्यों में इसी प्रकार से यह दुकान खुलेगी कर्नाटक में जिस प्रकार से कांग्रेस को जीत हासिल हुई है उससे अब यही लगता है कि जनता जागरुक हो चुकी है और जनता और मुद्दों पर बात करना चाहती है।
जनता को विकास चाहिए जनता को रोजगार चाहिए जनता महंगाई मुक्त होना चाहती है ना कि धर्म के नाम पर बेवकूफ बनना चाहती है। जिस प्रकार से भाजपा राजनीति कर रही है लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है वही राजनीति उसने दोबारा कर्नाटक के जनता के साथ करनी चाहिये, जिसमें वह मुंह के बल गिरी और असफल रही बजरंगबली को बजरंग दल से जोड़ने की जिस प्रकार की उसकी मंशा थी उसमें वह पूरी तरह असफल हुई है जनता जानती है और जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा आ चुका है यह तो अभी शुरुआत थी आगे देखिए और क्या होता है आगे भी सभी राज्यों में भाजपा को इसी प्रकार की मुंह की खानी पड़ेगी।
भाजपा द्वारा पूरे देश में नफरत का बीज बोया जा रहा है भाई को भाई से लड़ वाया जा रहा है धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है जब भी कोई व्यक्ति सवाल करता है रोजगार पर महंगाई पर विकास पर तो तो उसका मुंह बंद कराने के लिए आईडी भेज दिया जाता है भाजपा पूरी तरह लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है कर्नाटक की जनता ने आज साबित कर दिया कि यह देश नफरत हम दो हमारे दो से नहीं चलता बल्कि संविधान से चलता है कर्नाटक की जनता ने पूरे देश को यह पैगाम दिया है कि अब धर्म है लूट कमीशन खोरी की राजनीति नहीं चलेगी।