होम क्वारेंटाइन का किया उल्लंघन… विदेश से आने की छुपाई बात…दोनों पर हुई FIR…
विदेश से यात्रा कर आने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाइन किया गया था, लेकिन उसने उसका उल्लंघन किया। साथ ही एक युवक विदेश यात्रा से आया था लेकिन इसकी सूचना उसने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी।
मामले की सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी को अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए।
शनिवार को नोडल अधिकारी कोविड-19 जिला सूरजपुर के द्वारा लिखित सूचना दी गई कि कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण करने के लिए राज्य से बाहर व विदेश से आए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
इसी कड़ी में नगर के आयूष गोयल द्वारा क्वारेंटाइन का उल्लघंन किए जाने की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आयुष गोयल के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, 271 भारतीय दंड संहिता व महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
विदेश यात्रा से लौटकर नहीं दी जानकारी
विदेश यात्रा से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं देने के मामले में भैयाथान रोड निवासी सुनील अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188 ,269, 270 भारतीय दंड संहिता व महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया है।
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- एसपी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में और कठोर कार्रवाई होगी।आभार-पत्रिका