कोरोना को लेकर कोरिया के लिए राहत भरी खबर…अब तक 23 मरीज ठीक होकर लौटे..अब इतने हैं एक्टिव…
कोरोना को लेकर कोरिया जिले के लिए राहत भरी खबर यह है कि कोरिया जिले में अब तक 46 पाजीटिव केस में 23 मरीज ठीक होकर वापस आ चुके हैं। 23 मरीज का उपचार अम्बिकापुर एवं बैकुंठपुर कोविड हॉस्पिटल में जारी है जिनके भी जल्द ठीक होने की आशा व्यक्त की जा रही है। स्कूल पारा में पॉजीटिव निकलेे छात्र के घर काम करने वाली बाई को भी पहचान कर उसे सेंटर क्वारंटाइन कर दिया गया है।