
कोरिया में बढ़ रहे कोरोना के केस…2 दिन में 100 से ज्यादा पेशेंट…लापरवाही की हद…न मास्क न दूरी…सेनेटाइजर को भूले लोग… 36 की हो चुकी है मौत…अब कोरिया प्रशासन लगा कोरोना टीकाकरण की तैयारी…
कोविड वैक्सीनेशन के वितरण की ऑनलाइन होगी निगरानी
अनूप बड़ेरिया
कोरोना की व्यापक संक्रमण के बावजूद कोरिया जिले में इसके प्रति लोगों की लापरवाही हद से ज्यादा बढ़ गई है अब ना लोग मास्क लगाते नजर आते हैं ना ही शारीरिक दूरी मेंटेन करते हैं और तो और सैनिटाइजर को अब लगता है लोग भूल ही गए हैं। इसी का नतीजा है कोरिया जिले में कोविड के 2 दिनों में 102 नए मरीज सामने आए हैं। 16 दिसंबर को जहां जिले में 62 तो 17 दिसंबर को 40 मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में 17 दिसम्बर तक कुल 4358 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमे 4130 ठीक हो चुके हैं व 192 का उपचार चल रहा है। वहीं जिले में अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड से 36 लोगो की मौत हो चुकी है।

वहीं अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में कोरोना टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोविड वैक्सीनेसन के लिए सरकारी व निजी स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले प्रतिरक्षित करने की योजना है। विगत दिनो जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर एसएन राठौर ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए एवं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद देने की बात कही है।

सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने इस संबंध में बताया,” कोविन (कोरोना वैक्सीन इंटेलीजेन्स नेटवर्क) पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर एकत्र की गयी जानकारियों को फीड किया जा रहा है। इसी पोर्टल के माध्यम से सरकार कोविड वैक्सीनेशन के वितरण की ऑनलाइन निगरानी भी करेगी।शासकीय एवं निजी क्षेत्र से कोविड नियंत्रण के कार्यों में संलग्न स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कुल 2,984 है। बैठक में सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्लॉक स्तर पर पूर्व तैयारी रखने के निर्देश दिए गए एवं जिला प्रशासन के सभी विभागों को परस्पर सहयोग करने की अपील है।“
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. सिंह ने बताया, “कोरोना वैक्सीन को स्टोरेज करने के लिए जिले में वर्तमान में जिले में वैक्सीन के रख-रखाव हेतु कुल 19 कोल्ड चैन पॉइंट्स हैं , तथा 07 कोल्ड चैन पॉइंट्स प्रस्तावित हैं।कोरोना वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर ही रखना है जिसके लिए ट्रेनिंग में सभी को बताया गया है।“
उन्होने बताया, “कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 15 दिसंबर को बीएमओ, बीपीओ, डीपीएम, डीटीओ, मेडिकल ऑफिर्स को ट्रेनिंग दी गई है अब वे अपने मातहतों को आगे यह ट्रेनिंग देंगे कि टीका का समुचित रखरखाव कैसे करें, इसे कैसे और किस तरह से लगाना है। ऐसी सम्भावना है कि कोरोना की वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर होगी एवं लाभार्थी को इसके दो डोज दिए जाने की सम्भावना है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कोविन पोर्टल के माध्यम से सरकार की ओर से टीकाकरण की ऑनलाइन निगरानी भी की जाएगी। जिसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वैक्सीन के लिए कोल्ड चैन से लेकर उसे सुदूर और जटिल इलाकों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर समन्वय समितियां भी बनाई गयीं है”।
SMS के माध्यम से मिलेगी सूचना
कोविन पोर्टल से ही लाभार्थी को SMS के माध्यम से सूचना मिलेगी कि उसको किस दिन और कहां पर कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए पोर्टल पर डेटा फीडिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।