छत्तीसगढ़ी सिनेमा बेहतरीन कलाकार आशीष चंद्र जी सेंदरी का निधन, मोर छइयां भुइया, हस झन पगली फस जाबे में निभाई जबरदस्त भूमिका
दक्षिणापथ. छत्तीसगढ़ सिनेमा बेहतरीन कलाकार आशीष चंद्र जी सेंदरी सेंदरी जी 46 वर्ष 10 जुलाई रात 10:00 बजे निधन हो गया नारायणा हॉस्पिटल फॉर पार्टी रायपुर में उन्होंने अंतिम सांसें ली वे पिछले दिनों अस्वस्थ थे ड्रामा आर्टिस्ट रह चुके हैं 2000 में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छैया भुइयां में आशीष जी ने महत्वपूर्ण भूमिका दी थी अपनी छाप छोड़ा था।
[हाल में प्रदर्शित फिल्म छैया भुइयां मोर छाइयां भुइयां के अलावा हंस जन पगली फस जावे में रोल अभिनय किया था साथ में भोजपुरी फिल्म उड़ीसा फिल फिल्म मैं काम किया हिंदी फिल्म बॉर्डर मेजर की भूमिका निभाई छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण कलाकार के निधन सहारा फिल्म इंडस्ट्री उनके नहीं रहने से हमेशा उनकी कला को अभिनय को याद करता है भिलाई दुर्ग छत्तीसग छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकारों न ने शोक दुख प्रकट किया इस अवसर पर प्रशांत कुमार क्षीरसागर अनिरुद्ध ताम्रकार गज्जू सेन हेमा शुक्ला संतोष पाराशर संजय ढोल रजनीश जी ने उनके इस घड़ी दुख के अवसर पर दुख के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।