♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वास्थ्य प्रभारी ने निगम आयुक्त को नालों की त्वरित सफाई हेतु लिखा पत्र* *बरसात पूर्व मुख्य नालों की सफाई हेतु जनप्रतिनिधियो से भी लिये जाए सुझाव-कमल पटेल*

रायगढ़ -/-नगर निगम के एम आई सी मेंबर एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को बारिश के पूर्व समस्त 48 वार्डों के मुख्य नालों की त्वरित सफाई हेतु पत्र लिखा। जैसा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी के कारण शासन प्रशासन पूरे सजगता से कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रही है ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल सके वही आने वाले दिनों में 15 जून के बाद वर्षा भी प्रारंभ हो जाती है जिससे शहर और शहरवासी अत्यंत प्रभावित होते हैं शहर में बड़े बड़े नाले और नालियो में जलभराव के कारण लोगों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है विगत वर्ष बरसात के पूर्व ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर के सूझबूझ से योजनाबद्ध कार्यशैली तैयार कर जलभराव के संकट से बहुत हद तक काबू पाया गया था, नगर निगम के महापौर जानकी काट्जू के सहयोग से जिस तरह हम शहर में कोरोना से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे है उसी प्रकार पूर्वानुसार योजना बनाकर पुनः प्राकृतिक आपदा से बचने सभी को सक्रियता से सामने आना होगा,
आज महापौर के मार्गदर्शन में कमल पटेल ने कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय को नालों की सफाई हेतु पत्र के माध्यम से जनप्रतिनिधियो से सुझाव लेकर योजना बनाने आग्रह किया।
स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि शहर के पूरे 48 वार्ड जहां जहां बारिश के समय नालों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है जैसे पैठू डबरी नाला, मोदी नगर नाला ,इंदिरा नगर नाला, गुलमोहर कॉलोनी नाला, लोचन नगर नाला, दीनदयाल कॉलोनी नाला, रेलवे गोबदा पुल नाला,लक्ष्मीपुर,जगतपुर,भगवानपुर,खेतपारा,महासमुंद आदि जिसमें आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस स्थिति को देखते हुए महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी एवं समस्त वार्ड के सम्मानीय पार्षदगण और एल्डरमैन से सुझाव लेकर एवं निगम के सफाई से संबंधित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उचित कार्य योजना तैयार कर जल्द से जल्द बारिश के पूर्व जल भराव क्षेत्र के नालों की सफाई कार्य प्रारंभ करने की उचित कार्यवाही करने पर ही बारिश के दिनों में इन परेशानियों से निपटा जा सकता है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close