मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना…विधायक कमरो ने कहा- वादा खिलाफी, बेरोजगारी और महंगाई….देश की अर्थव्यवस्था चरमराई…
केन्द्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए कोरिया जिले में कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ धरना दिया।
मनेन्द्रगढ़ में धरने में बैठे भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहा की केंद्र सरकार के 7 वर्ष को पूरी तरह से असफल रही। मोदी सरकार के नाकामियों, असफलताओं और वादाखिलाफी से देश में जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। मोदी सरकार ने अपने इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देश व प्रदेश की आम जनता सहित समाज के सभी वर्गों के साथ विश्वासघात किया है।
वहीं बैकुंठपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व पर धरने पर बैठे पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि जिससे देश में सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपनी खोखली उपलब्धियों से चुनाव में किये गये घोषणाएं से वादाखिलाफी कर एक धोखेबाज, अविश्वसनीय सरकार के रूप में गुणाकर जनता स्थापित है और आम जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है।
घर के सामने धरना दे रहें जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हुयी ? क्या प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला खाद-बीज की कीमते क्यों बढ़ी ?क्या छोटे व सीमांत किसानों (60वर्ष के उपर) को पेंशन मिला ? क्या हर भारतीयों को कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध हुआ ? क्या हर भारतीय के खाते में 15 लाख आया ? मुफ्त कोरोना वैक्सीन के लिए रखा 35000 करोड़ रु. कहाँ गया ? क्या पेट्रोल / डीजल की कीमते 30रू. हुयी क्या रसोई गैस की कीमतें कम हुयी ? नोटबंदी एवं जीएसटी से क्या फायदा हुया ? क्या काला धन वापस आया और आया तो कितना।
बैकुंठपुर में धरने के दौरान सुरेंद्र तिवारी, दीपक गुप्ता, मनोज दुबे, रियाजुद्दीन, विकास शिवहरे, अरशद इराकी, विनोद शर्मा, लालदास महंत, शंकर सुमन मिश्रा, रविन्द्र सिंह, अवध सिंह, पूरन सिंह, इंद्रभूषण सिंह, राजू साहू, सुमित ताम्रकार, सतीश दास सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।