♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दिवंगत पूर्व सिचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दे रहे ……व्यक्त कर रहे इस तरह अपनी भावना ……. उनके किये गए अवदानों को कर रहे याद……पढ़े खबर

रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक के पिता श्री दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि देने का शिलशिला जारी है।रायगढ़, पुसौर,सरिया, बरमकेला,व सारंगढ़ सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता, समर्थक तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य लोगों के द्वारा स्व.डॉ.नायक को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।पिछले दिनों से उनके समर्थक व कार्यकर्ता तथा संगठनों के लोग उनके बरमकेला स्थित गृहग्राम नावापाली पहुँचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रहीं है।अपने चहेते नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का शिलशिला जारी है।

बरमकेला व सारंगढ़ अघरिया समाज ने भी दी श्रद्धांजलि –

जिले के बरमकेला व सारंगढ़ से अखिल भारतीय अघरिया समाज के पदाधिकारी गुरुवार को दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गृहग्राम नावापाली पहुंचे थे।समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक-एक कर स्व.डॉ. नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि स्व.पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.शक्राजीत नायक का अघरिया समाज को आगे बढ़ाने में भी सराहनीय योगदान रहा।वे राजनीति में रहते हुए व्यस्तता के बावजूद अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए जुटे रहते थे।समाज के एक जुटता व विकास के लिए उनके द्वारा दिये गए योगदानों को भुलाया नही जा सकता उक्त अवसर पर सारंगढ़ के अध्यक्ष ज्योति लाल पटेल,हरिशंकर पटेल,ध्वजाराम पटेल,परमानंद पटेल, लखन पटेल, सुन्दरमनी पटेल,सहित सारंगढ़ के अन्य पदाधिकारी तथा बरमकेला के अध्यक्ष ताराचंद पटेल,रामकुमार नायक,राजकुमार नायक,चंद्रशेखर पटेल,केदारनाथ पटेल ,राजकुमार पटेल,प्रदीप पटेल,गंगा प्रसाद पटेल, हरि शंकर पटेल उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ ने डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़,पुसौर,बरमकेला,सरिया व सारंगढ़ के शिक्षक संघ ने दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.नायक को श्रद्धांजलि दी है।शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज उनके गृहग्राम नावापाली पहुँचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.शक्राजीत नायक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदानों को याद किया और उनकी तारीफ की ।उन्होंने कहा कि रायगढ़ ज़िले के बरमकेला,सरिया, विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में किया गया प्रयास सराहनीय है।वे जिले में शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को निरंतर शासन का ध्यानाकृष्ट कराते रहे।शासन स्तर पर उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनकी कई जरूरी मांगो को पूरी की गई।इस दौरान प्रमुख रूप से रायगढ़ जिला शिक्षा संघ के अध्यक्ष राजकमल पटेल,विकास खंड अध्यक्ष सौरभ पटेल,रामजीवन नायक विकास खंड अध्यक्ष बरमकेला,नरेश प्रधान जिला प्रतिनिधि धरणीधर प्रधान, देवकुमार पटेल,महावीर प्रसाद नायक, राजकमल नायक सहित अन्य उपस्थित थे।
नगर पंचायत सरिया ने दी श्रद्धांजलि
नगर पंचायत सरिया ने दिवंगत पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी है।अपने शोक संदेश में नगर पंचायत सरिया के पदाधिकारियों ने स्व.डॉ.नायक को राजनीतिक योद्धा व जुझारू नेता बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया।उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष स्वपनिल स्वर्णकार,मोती स्वर्णकार,अरुण शराफ, राजेन्द्र साहू,शत्रुघन प्रधान,सत्यवान मनहर, नरेश सिदार,सहित अन्य मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close