
संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति ने वट सावित्री पूजा के शुभ मौके पर बड़, पीपल ……. के इतने पौधे लगाकर संरक्षण संवर्धन …..और इस बात की संकल्प लिया कि हर वर्ष ……कोरोना महामारी ने हमे ऑक्सीजन की कमी ….
रायगढ़।
संकल्प पर्यावरण समिति द्वारा ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत वाले पेड़ो का पौध रोपण करने का संकल्प लिया है। बड़ व पीपल लंबे समय तक हरियाली के साथ ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पेड़ हिंम ऐसे पेड़ो को तैयार करना ये हमे कोरोना काल ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक बड़ी सिख दे गई है। इसके मद्देनजर समिति द्वारा वट सावित्री की पूजा के शुभ अवसर पर ऐसे फलदार छायादार भरपूर ऑक्सीजन के स्रोत के वृक्षों का पौध रोपण किया गया है।
संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति ने वट सावित्री पूजा के शुभ अवसर पर संस्था के सदस्य गोपाल अग्रवाल श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने 2 बड़ 4 पीपल व 4 जामुन के पेड़ लगाकर पूजा अर्चना की, संकल्प पर्यावरण संरक्षण की ओर से हर वर्ष 40 पीपल व 5 बड़ के पौधे के साथ साथ घर मे उपयोग में आने वाले फल आम व जामुन के बीज को खाली में डालने हेतु प्रयत्न करती रहेगी, गोपाल अग्रवाल ने कहा कि कॅरोना ने विश्व को समझा दिया कि ऑक्सीजन की क्या कीमत है, लोग सचेत हो और बड़ पीपल नीम के पौधे लगाए जो हमे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते है, आज के इस अभियान के प्रेरक व समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष यादव जी ने अपने संदेश में कहा है कि अधिक से अधिक न ही पौध रोपण करें बल्कि व्रिक्ष बनाने में अपनी भूमिका अदा करे, व्रीक्षा रोपण में कुमार शानू , अर्जुन लहरे,प्रदीप प्रधान ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया।