♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फर्जी तरीके से 4 लाख रूपये केसीसी लोन निकालने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार…बैंक मैनेजर सहित फर्जीवाडे में शामिल कुल 08 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया है गिरफ्ता…

रायगढ़-/-जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता/आवेदक हेतराम बघेल पिता घसिया बघेल उम्र 59 वर्ष साकिन नावापारा थाना कोतरारोड वर्ष 2014-15 में अपना बी-1 एवं पंचसाला खसरा 1,00,000 रूपये लोन निकलवाने हेतू अपने परिचित *साधूराम बघेल* को दिया था। साधू राम बघेल कागजातों को *ओमकेश पटेल एवं नरेन्द्र दास महंत* को लोन निकलवाने दिया, इनके द्वारा *बैंक मैनेजर तपन चक्रवर्ती* से मिलकर हेतराम बघेल के नाम फर्जी दस्तावेज कर *बजरंग चौहान* को बैंक में खड़ा कर 4,00,400 रूपये स्वीकृत कराकर लिये । जब बैंक से लोन पटाने के लिये हेतराम के पास नोटिस आया तब उसे उसके नाम पर किसी अन्य के द्वारा लोन निकाल लिये की जानकारी हुई और *दिनांक 22/03/2018* को थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया ।

आवेदन पर आरोपी ओमकेश पटेल ग्राम बरपाली, नरेन्द्र दास महंत ग्राम कर्राजोर एवं बैंक मैनेजर तपन चक्रवर्ती के विरूद्ध अपराध क्रमांक 296/18 धारा 420,467,468,471, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान आरोपी 1-ओमकेश पटेल, 2- नरेन्द्र दास महंत, 3- तपन चक्रवर्ती, 4-बजरंग चौहान, 5- दीपक माली 6- साधूराम बघेल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । बैंक लोन लेते समय आवेदक हेतराम बघेल के पहचानकर्ता के रूप में परमेश्वर महंत एवं परमेश्वर पटेल भी हस्ताक्षर किये थे जिनकी अपराध में संलिप्तता थी जो फरार थे । कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार 06 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान पेश किया जा चुका है । फरार दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर लगातार स्टाफ उसके गांव भेजा जा रहा था । कल रात्रि थाने से सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा जो प्रकरण के विवेचना अधिकारी भी हैं हमराह प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय को साथ लेकर आरोपियों के घर दबिश दिए और उन्हें सकुनत से हिरासत में लेकर थाना लाया गया । पूछताछ में आरोपी परमेश्वर महंत एवं परमेश्वर पटेल बगैर देखे जाने पहचाने रूपयों के लालच में लोन के कागजातों में दस्तख्त करना कबूल किये हैं । आरोपी 1-परमेश्वर पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कर्राजोर थाना पुसौर 2-परमेश्वर महंत पिता मंगतू महंत उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम बायंग थाना कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध जल्द ही पूरक चालान पेश किया जावेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close