जज के सरकारी बंगले में भृत्य की सन्देहास्पद मौत..पुलिस ने कहा कारण अज्ञात.. मृतक के भाई ने जांच की मांग…पीएम रिपोर्ट…
कोरिया जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी आवास में आज सुबह विभाग के ही चपरासी का शव मिलने की बात बताई जा रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक को हॉस्पिटल लाया गया था जहां जांच के बाद उसे मृतक घोषित किया गया। यह बहु बताया जा रहा है कि उसकी ड्यूटी जज के बंगले में लगी थी जहाँ वह जज के बीमार डॉग की 2-3 दिनों से देखभाल कर रहा था। बताया जाता है कि बंगले के ही स्टॉफ़ मृतक महमूद आलम 35 वर्ष को जिला चिकित्सालय में लेकर आए थे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि कुत्ते की भी मौत हो गई है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक की मौत का कारण अज्ञात है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
वहीं पीएम करने वाले डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि युवक की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है जो अमूमन सांप काटने या जहर सेवन से होती है। युवक के शरीर में सांप के काटे जाने के कोई निशान नही हैं। इसलिए हो सकता है मृतक ने जहर का सेवन किया हो। विसरा जांच के लिए भेजा गया है।
वहीं मृतक के बड़े भाई महफूज आलम ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि उसका भाई शोषण का शिकार हुआ है। बंगले में वह कुत्ते की देखभाल के साथ कुत्ते के साथ सोया करता था, जिससे वह दुखी था।