नियमानुसार नही है तो आबकारी विभाग निरस्त करे टेंडर-विनय…मामला सरकारी शराब की किराए की दुकान का…संसदीय सचिव के निर्णय का भी किया समर्थन…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पोंडी बचरा में सरकारी शराब की दुकान हेतु किराए के टेंडर में उपजे विवाद को देखते हुए मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने जिला आबकारी अधिकारी को साफ-साफ कहा है कि यदि जिले की कंपोजिट मदिरा दुकान पोंडी कालरी को निविदा समिति द्वारा नियमानुसार ग्राम पंचायत पोंडी बचरा के साथ चिरमिरी, गोदरी पारा में टेंडर कर स्थल का चयन नही किया गया है तो तत्काल आबकारी विभाग उक्त किराए दुकान/ स्थल के टेंडर को निरस्त कर नए सिरे से नियमानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ निविदा बुलाई जाए।
उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है और स्थानीय विधायक अम्बिका सिंहदेव भी पोंडी बचरा पहुंची थी। जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शराब दुकान के खोलने के लिए ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र या मंजूरी नही ली गयी है। जिस पर विधायक ने जिला आबकारी अधिकारी को फोन कर कहा कि ग्राम पंचायत की अनुमति के बाद ही शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया की जाए। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भी संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव की बातों का समर्थन किया है।