♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आने वाले दिन में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का बड़ा आंदोलन …… जल समाधि आंदोलन के पहले ऐसा कर देंगे चेतावनी …..सरकार सुने …..साहब नहीं चलता इससे घर परिवार ………बैठक कर किया ये एलान पढ़े पूरी खबर

 

रायगढ़।
अपने नियमितिकरण की बाट जोह रहे छत्तीसगढ़ के तमाम अनियमित कर्मचारी महासंध के बैनर तले एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे है , उनका यह कदम प्रदेश सरकार को भी मुश्किल में डाल सकता है । छत्तीसगढ़ सयुक्त कर्मचारी महासंध के प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर ने जानकारी देते हुए बतलाया कि बुधवार को छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंध के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्यों की आपातकालीन आनलाईन वर्चुवल बैठक शाम 7ः30 से 9ः00 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रमुख रूप से बैठक एजेंडा क्रमांक 01 पर गंभीर और तार्किक वार्ता महासंधीय कार्यसमिति सदस्य एवं समस्त 28 जिलाघ्यक्षो के मघ्य संपन्न हुई । प्रांतीय कार्यसमिति की आनलाइन वर्चुवल बैठक की अघ्यक्षता प्रदेश अघ्यक्ष श्री रवि गढ़पाले द्वारा की गई, तथा वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य श्री गोपाल प्रसाद साहू के द्वारा आनलाइन बैठक का संचालन किया गया ।
जल समाधी के तहत आंदोलन को मूर्त रूप देने हेतु प्रदेश कार्यकारी अघ्यक्ष एवं जिलाघ्य़़क्ष दंतेवाड़ा श्री सूरज सिंह ठाकुर द्वारा प्रस्तावित किया गया, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में आगामी छत्तीसगढ़ मानसून विधानसभा सत्र के दौरान दिनांक 28 जुलाई को जल समाधी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई थी , उक्त जिला स्तरीय जल समाधी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाघ्यक्षों तथा संधीय पदाधिकारियों ने गहन चिंतन मनन करते हुए 28 जुलाई को उक्त कार्यक्रम न करते हुए संध के आदोलन के द्वितीय चरण अगस्त क्रांति सप्ताह के प्रथम दिवस दिनांक 08 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक सभी 28 जिला मुख्यालयों में स्थिति तालाब में जाकर जल सामधी के कार्यक्रम को किए जाने का अनुमोदन किया गया । इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश के तमाम अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर आक्रोशित होकर बेहद ही घातक कदम उठाने जा रहे है, अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस एलान के बाद अनियमित कर्मचारियों की सुध लेती है, या फिर वो एक बहुत ही खौफनाक कदम की ओर अग्रेसर होने के लिए छोड़े जाते है । प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक ठाकुर ने बतलाया कि महासंध से 20 संबद्धता प्राप्त संगठनों के करीब 30000 अनियमित कर्मी जल समाधी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे ।
इसी तारतम्य में रायगढ़ जिला संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंध की आपातकालीन बैठक आज दिनांक 23.07.2021 शाम 06ः00 बजे कमला नेहरू उद्यान में आयोजित की गई । इस बैठक में जल समाधी कार्यक्रम के सफल क्रियाव्यन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । इस बैठक में रायगढ़ जिलाघ्यक्ष इमरान आलम खान, कार्यकारी जिलाघ्यक्ष सतीश गौतम, मीडिया प्रभारी श्री भीमेश पुरसेठ एवं दीपक देवांगन, वैभव डियोडिया, चन्द्रकांत जायसवाल, नवीन सतपथी, घरम एवं अन्य अनियमित कर्मचारी साथी उपस्थिात रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close