
कहां लगे हो चक्कर में… कोई नही है गुलाब कमरों के टक्कर में..सर्वे में..विकास की आंधी में सभी नेता बौने…
9 May 2023
अनूप बड़ेरिया
छग की विधानसभा सीट क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत जिसका अधिकांश भौगोलिक क्षेत्र काफी दुर्गम व बीहड़ अंचल है। बावजूद इसके इस विधानसभा क्षेत्र के युवा आदिवासी विधायक गुलाब कमरों ने हर सूबे में विकास की ऐसी गंगा बहाई है जो हर नामुकिन को मुमकिन कर दिखाया। यही वजह है कि सारे सर्वे व जनता की नजर में भी गुलाब कमरों नम्बर 01 बने हुए हैं। राजनीतिक गलियारों की चर्चा जो आम हो चली है कि मुताबिक गुलाब कमरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का बेहद ही नजदीकी माना जाता है। शायद यही वजह है इस विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड अमूमन 1500 सौ करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। जो एक बड़ी उपलब्धि के रूप में कहा जा सकता है कि छग राज्य बनने के बाद वर्ष 2000 से 2018 जो काम नही हुए वह महज साढ़े 4 वर्षो में हो गए। ऐसे दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के मार्ग जहां पैदल चलना दूभर था वहां अब फर्राटे से चार पहिया वाहन चलने लगे, जो अस्पताल केवल मरहमपट्टी व रेफर के लिए जाने जाते थे आज वहां ऑपरेशन के साथ सुरक्षित प्रसव हो रहा है, सोनोग्राफी हो रही है। जिस भरतपुर-जनकपुर में मप्र से बिजली आती थी और दिन में 18 घण्टे लाइट गुल रहती शिवाय क्षेत्र आज छत्तीसगढ़ की ही बिजली से 24 घंटे रोशनी से गुलजार रहता है। बात चाहे सड़क की हो, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, नाली या अन्य कोई बुनियादी सुविधाओं की हो विधायक गुलाब कमरों ने हर तबके के हर क्षेत्र की हर समस्याओं को दूर करने का यथासंभव प्रयास किया यही नहीं उन्होंने विभिन्न समाज का ध्यान रखते हुए उनके लिए भवन की बनवाएं इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार की सारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मिल सके इसके लिए भी उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों को इसका लाभ दिलवाया।
Page11 के सर्वे के मुताबिक भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरों सौगात वाले बाबा के रूप में 77 फीसदी लोगो की पसंद के साथ नम्बर वन में है। वहीं भाजपा की पूर्व विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले 8 फीसदी, भाजपा के ही रविशंकर सिंह 9 फीसदी, दृगपाल सिंह 3 फीसदी, डॉ. विनय शंकर सिंह 2 व शरण सिंह 1 फीसदी लोगो की पसंद बने हुए है।
दरअसल छग का यह युवा कांग्रेस का विधायक सकारात्मक राजनीति करते हुए सभी को साथ लेकर चलने पर विश्वास व संघर्ष के दिनों के साथियों को नही भूलने तथा हर किसी की समस्या का त्वरित निदान व क्षेत्र का लगातार भ्रमण व जनता से लगातार रूबरू होना ही उन्हें नम्बर 01 बनाता है। शायद यही वजह है कि उनके टक्कर में फिलहाल तो पक्ष व विपक्ष दोनों में कोई नेता नजर नही आ रहा है।