♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एएफ मॉल के शानदार 2 साल…बेमिसाल… कोरिया जिले का इकलौता शॉपिंग मॉल…जहां मिलता है आपकी जरूरत का हर सामान …वो भी बेहद किफायती दरो में…आगामी त्यौहारों में भारी डिस्काउंट व गिफ्ट हैम्पर….

 

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला का इकलौता शॉपिंग मॉल जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम भांडी में स्थित “एएफ मॉल” अपनी सफलता के शानदार 21 सितम्बर को 2 वर्ष पूरे कर रहा है। इन बेमिसाल 2 वर्षो में एएफ मॉल ने बुलन्दियों के शिखर को छुआ है।

 

इस शॉपिंग मॉल में हर वह सामान बेहद ही किफायती दरो पर बाजार से काफी सस्ते रेट में सामान उपलब्ध होने की वजह से यहां ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है।


किराना सामाग्री में हर नामी-गिरामी ब्रांडेड कम्पनियों के अलावा तेल, शक्कर, चावल, दाल जैसे खाद्य पदार्थों की उच्च क्वालिटी एकदम होलसेल रेट पर मिलने की वजह से एएफ मॉल ग्राहकों की उम्मीदों की हर कसौटी पर खरा उतर रहा है ।

इतना ही नहीं घर के ड्राइंग रूम को सजाने के लिए आकर्षक फ्लावर्स, पॉट, सीनरी, के अलावा गार्डनिंग करने के लिए बेहतरीन गमले भी उपलब्ध है।

किचन सामग्री के नए-नए आयटम हो या बच्चो के सारे पढ़ाई, मनोरंजन, खेल की सामग्री हो या फिर महिलाओ की ब्यूटी से सम्बंधित उच्च क्वालिटी के सामान हो एएफ मॉल में हर वो चीज उपलब्ध है जिसकी आपको जरूरत है। इतना ही नही अब घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध है।


इस मॉल में वाहन पार्किंग की शानदार व्यवस्था है, पूर्णतः वातानुकूलित इस मॉल में सूटकेस, ट्राली बैग्स, टूर बैग आदि की भरमार रेंज है।

एएफ मॉल के डायरेक्टर गिरीश राजपूत व अनामिका राजपूत ने बताया कि आगामी नवरात्रि, दशहरा व दीपावली को देखते हुए ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक आईटमों में 5-10 फीसदी , वीआईपी, अल्फा ट्रॉली, बैग में 25 फीसदी व अन्य मटेरियल में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इतना ही नही ग्राहकों के लिए त्यौहार स्पेशल गिफ्ट हैम्पर भी रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close