♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बहुजन समाज पार्टी ने मंगा रही आवेदन ….शहर और ग्रामीण क्षेत्र से त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कवायद ….एक मात्र राष्ट्रीय दल जिसका मैनिफेस्टो मात्र संविधान है …..खेदजनक पहलू यह है कि कल्याणकारी योजनाएं मात्र वोट लेने और सत्ता हासिल करने का हथियार …. 

 

रायगढ़।

बहुजन समाज पार्टी ज़िला रायगढ़ के ज़िलाध्यक्ष सैय्यद शाहबाज़ रिज़वी द्वारा आसन्न ग्रामीण एवं नगर स्तरीय निर्वाचन 2025 के संबंध में अवगत कराया गया है कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बसपा चुनाव लड़ने की तैयारी में ज़ोर शोर से जुट गई है।

बहुजन समाज पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और आज की अम्बेडकर विरोधी राजनीतिक दलों द्वारा बहुजन समाज पार्टी को और प्रसांगिक बना दिया है क्योंकि बसपा देश में मात्र राजनीतिक राष्ट्रीय दल है जिसका मैनिफेस्टो मात्र संविधान है इस पार्टी की आत्मा दलित शोषित समाज के मसीहा भारत रत्न भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहब साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान है।

इसी बहुमूल्य दस्तावेज़ के बलबूते देश में प्रत्येक पार्टियां शासन प्रशासन करती आई हैं परंतु खेदजनक पहलू यह है कि देश की आजादी के पाश्चात्य आज पर्यंन्त बसपा को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों द्वारा देश के संविधान अनुकूल वंचित समाज के उथान केलिये कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है जिसके कारण आज भी बहु संख्यक समाज पीड़ित है।

संविधान को बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।सरकारी नोकरियों से अररक्षण समाप्त करने के अदृश्य प्रयास जारी है देश में बेरोजगारी तीव्र गति से बढ़ रही है सरकारी नोकरियाँ अस्थाई कर दी जा रही हैं फलस्वरूप बेरोज़गार प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किये जा रहे हैं अर्थात शासकीय दफ्तरों में इसी ठेका पद्धति से बेरोज़गारों को नोकरी दी जा रही है और साल दो सालों में उन्हें कुछ भी बहाना बनाकर उनसे अस्थाई रोज़गार भी छीन लिया जा रहा है जो चिंता का विषय है। पूंजीवादी व्यवस्था देश में क़ायम करने की सत्ताधारियों की मुहिम जारी है जिसे समाप्त करने की अशद ज़रूरत है ।देश की संपत्तियां बेची जा रही हैं पूंजीपतियो के हाथों ।

सरकार की कल्याणकारी योजनाएं मात्र वोट लेने और सत्ता हासिल करने का हथियार बनता जा रहा है वोटों की खरीद फरोख्त की समस्याओं से योग्य निर्धन प्रत्याशी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।इस विपरीत परिस्थितियों में देश में सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनीतिक गैर बराबरी को समाप्त कर देश,में संविधान में दिए गए समानता के अधिकारों के अनुरूप नागरिकों को स्वाभिमान से जीने का अवसर प्रदान करने के लिये मात्र बहुजन समाज पार्टी उपयुक्त है क्योंकि ये पार्टी संविधान का अक्षरशः पालन कर सकती है। रायगढ़ जिले में नागरिक, बसपा को एक अछे विकल्प के रूप में महसूस कर रही है।

बसपा से जो इछुक उम्मीदवार चाहते हैं चुनाव लड़ना वे पार्टी ज़िलाध्यक्ष से संपर्क के लिये मोबाइल नम्बर 7974830913 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close