कोरिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन.. कोयलांचल क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए 10 हजार करोड़ की मांग…विधायक विनय ने कहा मातृभूमि के अस्तित्व को नही आने दूंगा आंच… कोयलांचल क्षेत्रों का खोया वजूद आएगा वापस….
कोरिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन.. कोयलांचल क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए 10 हजार करोड़ की मांग…विधायक विनय ने कहा मातृभूमि के अस्तित्व को नही आने दूंगा आंच… कोयलांचल क्षेत्रों का खोया वजूद आएगा वापस….
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कोरिया के जिले के कोयलांचल क्षेत्रो के पुनर्वास हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत शुक्रवार को विधानसभा के सदन में 10 हजार करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार से मांग रखी। जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह सर्वसम्मति से अशासकीय संकल्प पास हो गया।

विदित हो कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीन अशासकीय संकल्प पास होने थे । जिसमें मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया जिले के कोयलांचल क्षेत्र जिले में विशेष राहत पैकेज के तहत 10,000 करोड़ रुपए किराती केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाए लगाया। धर्मजीत सिंह ने बिलासपुर में हवाई अड्डा व अजय चंद्राकर ने छग में छग लोककला अकादमी के गठन का प्रस्ताव पेश किया था। जिस पर कोयलांचल के पुनर्वास हेतु विधानसभा के सदस्यों द्वारा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सदन में समर्थन किया गया। एवं अशासकीय संकल्प को पूर्ण सहमत देकर पास किया गया। इस दौरान भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने इसका सदन में समर्थन किया।
