कोरिया के कोयलांचल क्षेत्रो के पुनर्वास हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार से मांगने राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने सदन में रखी मांग…सीएम ने सर्वसम्मति से किया पारित..मनेंद्रगढ़ विधायक विनय सदन में लाए अशासकीय संकल्प…
कोरिया के कोयलांचल क्षेत्रो के पुनर्वास हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार से मांगने राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने सदन में रखी मांग…सीएम ने सर्वसम्मति से किया पारित..मनेंद्रगढ़ विधायक विनय सदन में लाए अशासकीय संकल्प…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधायक तथा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों के प्रयासों से अब जिले के कोयलांचल क्षेत्र के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से 10 हजार करोड़ की राहत राशि मिलेगी ।
सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री व विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो ने शुक्रवार को विधानसभा के सदन में कोरिया जिले के कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी, चरचा, खोंगापानी, झगड़ाखांड व नई लेदरी के पुनर्वास हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करने की मांग रखी।जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया।
वहीं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल सदन में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किए। जिसका भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने समर्थन किया और इसे भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।