सरगुजा विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम खेलने जाएगी बिहार नेशनल टूर्नामेंट…कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन का सराहनीय प्रयास… पहले भी नहीं जा सकती थी खो-खो की टीम..कुलपति ने बताया था पैसों का अभाव…
सरगुजा विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम खेलने जाएगी बिहार नेशनल टूर्नामेंट…कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन का सराहनीय प्रयास… पहले भी नहीं जा सकती थी खो-खो की टीम..कुलपति ने बताया था पैसों का अभाव…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति और स्पोर्ट्स इंचार्ज के बीच मतभेदों की वजह से कुलपति प्रसाद ने खो-खो टीम को राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने से वंचित कर दिया। इसी प्रकार जब काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष व अधिवक्ता प्रवीण जैन को सरगुजा के कबड्डी खिलाड़ियों ने शिकायत भेजी की हमें राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने बिहार पैसों के अभाव की वजह से नही भेजा जा रहा है। तब इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रवीण जैन ने कुलपति प्रसाद से बात की जिस पर पहले तो कुलपति ने पैसों का अभाव होना बतलाया और बाद में कहने लगे कि कोई टूर्नामेंट का कोई प्रॉपर सलेक्शन नही होता, प्राइवेट कॉलेज के प्रिंसिपल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज पैसों का गबन कर जाते हैं। उनके द्वारा कोई दस्तावेद भी मुझे नही भेजा गया है, मैं पैसा देता हूँ तो मुझे जबाव देना पड़ता है, ये खिलाड़ी सिर्फ घूमकर आ जाते हैं, कोई टूर्नामेंट नही खेलते और ना ही जीत पाते, मेरे पास फालतू पैसा नही है इस लिए मैं टीम नही भेजूंगा। जब इसकी सच्चाई पता लगाया व सभी आवश्यक दस्तावेज उन्हें भेजे गए थे। इसके बाद प्रवीण जैन द्वारा विवि के सचिव विनोद एक्का को 1 घंटे में टीम भेजने के आदेश नही भेजने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी, तब जाकर वे लोग टीम भेजने के लिए तैयार हुए। ज्ञात हो कल सुबह 10 बजे बिहार में टूर्नामेंट प्रारम्भ हो जायेगा।
प्रवीण जैन ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन अपने घर से पैसा नही लगाता, बल्कि प्रत्येक छात्र से क्रीड़ा शुल्क वसूली करता है। प्रबंधन के झगड़ों में खिलाड़ियों का नुकसान बर्दास्त नही किया जायेगा। खो खो टीम नही खेलने जा सकी तो इसकी भी जांच कराई जायेगी।