24 घण्टे में पकड़ाए बाइक चोरी के 2 आरोपी…चरचा पुलिस की शानदार कामयाबी… फार्मासिस्ट के घर से हुई थी बाइक चोरी…
मिली जानकारी के अनुसार चर्चा रीजनल हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत लोकेंद्र सिंह भदोरिया ने मंगलवार को दर्ज कराई कि 1 दिसंबर की देर रात्रि वह मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स सीजी 16 WB 40 एसी 6163 को अपने घर के बाउंड्री में खड़ा कर रात्रि को घर में सो गया था। जब सुबह उठा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। थाना प्रभारी एएसआई सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक रियाज, सैनिक राजेश सैनिक विकास सिंह, सैनिक रविदास के साथ चोरी के माल मोटरसाइकिल एवं चोर का तत्परता से पता साजी कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की रूपनगर निवासी साहिल खान एक मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राम सिरमीना थाना पसान अपने साथी रफीक के पास रखवाया है। सूचना पर आरोपी साहिल खान को लेकर ग्राम सिर मीणा गए और चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी गए मोटरसाइकिल डब्ल्यूबी 40 एसी 6163 को जप्त करने में सफलता प्राप्त कर दोनो आरोपी को भादवि की धारा धारा 457, 380 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बैकुंठपुर पेश किया गया।