♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान..एक भी घर आदिवासी का नही और आरक्षण में कर दिया आदिवासी वार्ड..फिर से बने ग्राम पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 2 का मामला..मतदाताओं में रोष..वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी…

पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान..एक भी घर आदिवासी का नही और आरक्षण में कर दिया आदिवासी वार्ड..फिर से बने ग्राम पंचायत मझगवां के के वार्ड क्रमांक 2 का मामला..मतदाताओं में रोष..वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी…

 
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत नई बनी ग्राम पंचायत मझगवां में पंचायत चुनाव के समय एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल इस नवीन ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 में एक भी आदिवासी परिवार नही है और वार्ड के आरक्षण में इसे आदिवासी महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जबकि इस वार्ड में मुस्लिम परिवार ज्यादा हैं व पूर्व में जब यह नरकेली ग्राम पंचायत में शामिल था तो यह वार्ड क्रमांक 14 था, जिसे मियांपारा के नाम से जाना जाता था। वार्ड की जनसंख्या के आधार ओर इसे पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना था। इस वार्ड के लोगो ने इस पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ को भी पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नही हुई और अब तो नामांकन प्रक्रिया भी आरम्भ है। गुरुवार को बारिश के बावजूद वार्ड के मुस्ताक हुसैन, साबिर, सलमान, आफ़िज़ा बेगम, अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन, अख्तर हुसैन, सायरा बानो, सफीना बेगम, बालिका यादव, मोनू महन्त, भगवान सिंह, संतोष, जयकरन सिंह, उमेश कुमार महन्त सहित अनेक लोगो ने हाथों में इसके विरोध में तख्ती ले कर चुनाव का बहिष्कार करने के नारे लगाते हुए घर बैठे परिसीमन व वार्ड आरक्षण करने का आरोप लगाया।
वार्ड 6 भी इसी तरह गड़बड़:-
नवीन ग्राम पंचायत मझगवां के वार्ड 6 में रजवार समाज के लोगो की बाहुल्यता है पर इसे भी आदिवासी के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
एक घर के लोगो का अलग-अलग वार्ड में नाम:-
इसी प्रकार मझगवां की मतदाता सूची में भी भारी गड़बड़ी है। एक परिवार के लोगो का नाम अलग-अलग वार्डो में कर दिया गया है। जबकि रहवासी एक परिवार के सभी वोटरों का नाम एक ही वार्ड में होना चाहिए।

लाटरी सिस्टम से होता है आरक्षण:-

इस संबंध में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएस शर्मा ने बताया कि पंचायत के वार्डों का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से होता है। वार्डो के आरक्षण में जहां पर भी इस तरह की दिक्कत आई है, वहां यदि चुनाव नही होता है। तो पद रिक्त माना जाएगा और इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी और उसका फिर से आरक्षण कर निर्वाचन किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close