आकाश से गिरी बिजली..2 घायल.. जिला अस्पताल में भर्ती..बदला मौसम का मिजाज..तेज बारिश…
आकाश से गिरी बिजली..2 घायल.. जिला अस्पताल में भर्ती..बदला मौसम का मिजाज..तेज बारिश…
अमरजीत सिंह
बुधवार को बदले मौसम के मिजाज से बादलों के तेज गर्जना आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कोरिया जिले के नागपुर के ग्राम हर्रा, निवासी ललित साहू, पिता अक्स बलि साहू, उम्र 18 वर्ष व राजकमल, पिता हीरालाल पाल, उम्र 16 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए, घायल राजकमल के पिता हीरालाल ने बताया कि, बुधवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे घर से कुछ दूरी पर ललित साहू व राजकमल दोनों बैल चरा रहे थे। तभी अचानक बादलों में हुई, कड़कड़ाती गर्जना से गिरी तड़तड़ाती आकाशी बिजली जामुन पेड़ को फाड़ते हुए, बैल चरा रहे, दोनों युवकों पर जा गिरी । जिसके चपेट में आने से ललित साहू का शरीर छाती से लेकर पैर तक बुरी तरह जल गया, वही राज कमल के शरीर पर भी कहीं-कहीं जलने के निशान हैं। अकाशी बिजली के जोरदार झटके पढ़ने से दोनों घटनास्थल पर ही बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। तभी वहां उपस्थित ग्रामवासी में बेहोशी की हालत में देख उनके परिजन को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत घायल ललित साहू और राजकमल को बाइक के माध्यम से नागपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टर को दिखाया ।जहां डॉक्टर ने जांच कर तुरंत दोनों घायलो को जिला अस्पताल भेज दिया गया । जहां बर्न वार्ड में भर्ती के दौरान इलाज जारी है।
